Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मध्य प्रदेश में बढ़ा बाढ़ का संकट-2 दिन में सिंध नदी पर बने 3 पुल टूटे,14 की मौत

मध्य प्रदेश में बढ़ा बाढ़ का संकट-2 दिन में सिंध नदी पर बने 3 पुल टूटे,14 की मौत

Madhya Pradesh में बाढ़ की चपेट में 1225 गांव, मदद के लिए सेना बुलाई गई

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पाडरखेड़ा में रेल ट्रैक को नुकसान, दतिया में बहा पुल</p></div>
i

पाडरखेड़ा में रेल ट्रैक को नुकसान, दतिया में बहा पुल

फोटो:क्विंट हिंदी

advertisement

मध्य प्रदेश के एक बड़े इलाके में बाढ़ से तबाही मची है. अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. ग्वालियर-चंबल का इलाका ज्यादा प्रभावित है. दतिया में तो दो दिन में सिंध नदी पर बने तीन पुल बल गए हैं. हाइवे बंद हैं और रेल यातायात पर असर पड़ा है. हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है लेकिन अब भी हजारों मदद के इंतजार में हैं. अब सेना को भी ग्राउंड पर उतारा गया है.

कहां-कहां बाढ़ का ज्यादा असर

  • शिवपुरी

  • दतिया

  • ग्वालियर

  • गुना

  • भिंड

  • मुरैना

  • श्योपुर

राज्य में कुल 1225 गांव बाढ़ग्रस्त हैं. दतिया में तो सिंध नदी पर बने तीन पुल महज दो दिन में बह गए. एक पुल सेवड़ा में बहा. तहसील इंदरगढ़ में सिंध नदी का लॉन्च पुल बह गया. इसी तरह दतिया का ही रतनगढ़ माता का पुल बह गया.

सिंध नदी के बढ़ते जलस्तर को देखकर प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए हैं. गोराघाट में पानी पुलों को छू कर गुजर रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने ग्वालियर जाने आने वाले दोनों पुलों को अनिश्चितकाल के लिए किया बंद.

गोराघाट में पानी पुलों को छू कर गुजर रहा है.

(फोटो:क्विंट हिंदी)

  • श्योपुर जिले में मोबाइल टावर और कंम्यूनिकेशन कुछ स्थानों पर बंद है जिससे संपर्क करने में परेशानी जा रही है.

  • पाडरखेड़ा में मोहाना के मध्य रेल ट्रैक पर जल भराव के कारण ग्वालियर गुना रेलवे ट्रैक बंद.

  • ट्रेन प्रभावित हैं. भोपाल मंडल के गुना ग्वालियर रेल खंड पर शिवपुरी ग्वालियर क्षेत्र में पाडरखेड़ा - मोहाना के मध्य रेल लाइन पर जल भराव के चलते कुछ ट्रेन को निरस्त एवं कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

  • भिंड-लहार विधानसभा के कई गांवों के अंदर नदियों का पानी घुस गया है. दहशत में लिलबारी गांव के लोग घर छोड़ खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे हैं. .

  • कोटा बैराज से पानी छोड़ने के कारण चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा है जिससे चंबल संभाग के मुरैना भिंड जिलों के कुछ गांव प्रभावित हैं.

  • शिवपुरी में 9 लोगों की मौत हो गई, ग्वालियर में 4 और एक व्यक्ति की दतिया में मौत हो गई है.

  • शिवपुरी में सड़क धंसने से 2 ट्रक फंसे हैं.

शिवपुरी में सड़क धंसने से 2 ट्रक फंसे

(फोटो:क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहत और बचाव कार्य

SDRF,NDRF के बाद अब सेना को भी बुला लिया गया है. दतिया जिले में बाढ़ से घिरे तीस से ज़्यादा गांवों में सेना ने मोर्चा संभाला है. नावों से लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने का काम जारी है.

  • अब तक 5800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है

  • 1400 लोग अब भी बाढ़ में फंस हैं

  • आर्मी के 4 कॉलम शिवपुरी ग्वालियर दतिया और श्योपुर में बचाव कार्य में जुटे हुए हैं

  • एसडीआरएफ की 29 टीमें बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य में जुटी हुई है

  • एनडीआरएफ की 3 टीमें ग्वालियर और दो टीम शिवपुरी में बचाव कार्य में जुटी हुई है

  • एयर फोर्स के हेलीकॉप्टरों ने कुछ देर पहले बचाव कार्य शुरू कर दिया है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ की स्थिति से पीएम मोदी और अमित शाह को अवगत कराया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Aug 2021,04:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT