Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मौत के बाद भी 'अछूत'! MP में दलितों से कहा 'अलग' जाकर करो अंतिम संस्कार

मौत के बाद भी 'अछूत'! MP में दलितों से कहा 'अलग' जाकर करो अंतिम संस्कार

Video: कन्हैया अहिरवार का अंतिम संस्कार उस जगह पर नहीं हो सका जहां अन्य लोगों का किया जा रहा था.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सांकेतिक तस्वीर</p></div>
i

सांकेतिक तस्वीर

QuintHindi

advertisement

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में जातिगत भेदभाव का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक दलित (Dalit Funeral) व्यक्ति को मौत के बाद भी अंतिम संस्कार के लिए सम्मान नहीं मिला.

दलित होने के चलते इस व्यक्ति के अंतिम संस्कार में कई मुश्किलें आई, यहां तक कि उसका अंतिम संस्कार उस जगह नहीं हो पाया जहां आम लोगों का होता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टीन शेड में शव को जगह नहीं मिली

ये मामला गुना के कुंभराज थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव का है. मौत के बाद कन्हैया अहिरवार के शव को परिजन दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम में लेकर गए, लेकिन दबंगों ने अंतिम संस्कार को रोक दिया. दबंगों ने कन्हैया अहिरवार के अंतिम संस्कार कई बाधाएं लगाई.

प्रशासन भी इस मामले में लाचार नजर आया. प्रशासन की मध्यस्थता के बावजूद टीन शेड में शव को जगह नहीं मिली और अंतिम संस्कार शेड के नीचे करना पड़ा. इस मामले ने एक बार फिर प्रदेश में जातिगत भेदभाव को उजागर किया है.

ये दलितों के अपमान का पहला मामला नहीं है. हाल ही में उड़ीसा मे एक दलित ने मंदिर को दान से इनकार किया तो खुद के थूक में उसकी नाक रगड़वाने का मामला सामने आया था. सरपंच ने दलितों के साथ गाली- गलौज भी किया था. पीड़ित व्यक्ति की पत्नी रेखा ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अब मध्यप्रदेश में भी इस हैरान करने वाली घटना के बाद सामाजिक सौहार्द में आ रही दरारों पर ध्यान देना जरूरी हो गया है.

(इनपुट इज़हार हसन खान)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 May 2022,12:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT