Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सागर: BJP नेता के भाई पर ASI को किडनैप कर मारपीट करने का आरोप

सागर: BJP नेता के भाई पर ASI को किडनैप कर मारपीट करने का आरोप

Sagar: बीजेपी नेता के भाई के खिलाफ अपहरण, शासकीय काम में बाधा डालने सहित मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सागर: विवाद के बाद BJP नेता के भाई ने ASI को किया किडनैप, मारपीट कर फरार हुआ</p></div>
i

सागर: विवाद के बाद BJP नेता के भाई ने ASI को किया किडनैप, मारपीट कर फरार हुआ

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में बीजेपी नेता के भाई पर एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को किडनैप करने का आरोप लगा है. आरोप है कि विवाद होने पर उसने मौके पर एएसआई का पहले अपहरण किया फिर किसी दूसरे स्थान पर ले जाकर एएसआई के साथ मारपीट कर उन्हें छोड़ दिया. अपहरण कर जिस गाड़ी से एएसआई को ले जाया गया वह गाड़ी बीजेपी नेता की बताई जा रही है.

मामला सागर के गौरझामर का है, जहां एएसआई रामलाल अहिरवार की शिकायत पर बीजेपी नेता राजकुमार बरकोटी के भाई चंद्रहास के खिलाफ अपहरण, शासकीय काम में बाधा डालने सहित मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शिकायत के मुताबिक, एएसआई गौरझामर बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे थे. तभी चार पहिया वाहन लिए चंद्रहास उर्फ हल्लू दांगी बार-बार पुलिस का सायरन वाला हॉर्न बजा रहा था. जब एएसआई ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह विवाद करने लगा.

इस बीच चंद्रहास ने एएसआई को अपने साथ वाहन में जबरदस्ती बैठाया और बरकोटी गांव ले गया, जहां एएसआई के साथ मारपीट की गई और फिर उन्हें छोड़कर वह भाग गया. आरोपी अब तक फरार बताया जा रहा है.

घटना के समय एएसआई के साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी के वाहन का पीछा किया, पुलिस बल ने वापस आकर मामला दर्ज कराया. एएसआई अहिरवार की शिकायत पर आरोपी हल्लू उर्फ चंद्रहास के खिलाफ धारा 353, 186, 332, 365 और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

"आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी शराब का आदी है. वह बरकोटी गांव का निवासी है. उसके परिवार के सदस्यों की बसें चलती हैं. वह मकरोनिया में रहता है. गौरझामर और बरकोटी आना-जाना है. उसकी तलाश कर रहे हैं."
बृजमोहन कुशवाहा, थाना प्रभारी गौरझामर

आरोपी बीजेपी नेता राजकुमार बरकोटी का भाई बताया गया है, राजकुमार साल 2000 में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं.

इनपुट क्रडिट - मनीष तिवारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jan 2023,12:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT