Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: विदिशा में बोरवेल में गिरे 8 साल के बच्चे की मौत, 24 घंटे तक अंदर था लोकेश

MP: विदिशा में बोरवेल में गिरे 8 साल के बच्चे की मौत, 24 घंटे तक अंदर था लोकेश

विदिशा के कलेक्टर ने आदेश दिया कि 7 दिन के अंदर जिले में जितने भी बोरवेल खुले पड़े हैं, सबको बंद करवा दिया जाएगा.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News Live: विदिशा में बोरवेल में गिरे 8 साल के बच्चे की मौत</p></div>
i

Breaking News Live: विदिशा में बोरवेल में गिरे 8 साल के बच्चे की मौत

The Quint

advertisement

मध्यप्रदेश के विदिशा (MP, Vidisha) में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 8 साल के बच्चे को निकाला गया, लेकिन उसकी जान बचाई नहीं जा सकी. लोकेश को 24 घंटे के बाद बाहर निकाला गया और निकालते ही अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई.

मंगलवार को खेलते वक्त लोकेश बोरवेल में गिरा था. विदिशा के कलेक्टर ने बयान में कहा है कि हम बच्चे को बचा नहीं पाए. उन्होंने आदेश दिया कि 7 दिन के अंदर जिले में जितने भी बोरवेल खुले पड़े हैं, सबको बंद करवा दिया जाएगा.

24 घंटे की मशक्कत के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका 

मंगलवार सुबह लटेरी तहसील के खेरखेड़ी पठार में बंदरों को देखकर सात साल का लोकेश भागने लगा और खेत में खुले पड़े 60 फीट गहरे बोरवेल में जाकर गिर गया. वह लगभग 43 फुट की गहराई पर फंसा हुआ था. राहत और बचाव का काम 24 घंटे तक जारी रहा. गड्ढे के करीब एक तरफ जेसीबी मशीन खुदाई करने में लगी रही गड्ढे से बोरवेल तक टनल बनाया जा सके.

इसके साथ ही बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही थी. डॉक्टर लगातार लोकेश की हर हरकत पर नजर रखे हुए थे. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर थे, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद लोकेश को बचाया नहीं जा सका.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बच्चे को बचाने के लिए चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियान पर नजर बना रखी थी. अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में थे. बच्चे की मौत के बाद अब प्रशासन भी हरकत में नजर आ रहा है. 7 दिन के भीतर जिले में सभी खुले बोरवेल को कवर करने के निर्देश दिए गए हैं.

बच्चे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही मौके पर गांव वालों की भारी भीड़ जमा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Mar 2023,12:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT