Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201950 फीट की गहराई,तेज बारिश की चुनौती-8 घंटे बाद बोरवेल से रेस्क्यू 5 साल का मासूम

50 फीट की गहराई,तेज बारिश की चुनौती-8 घंटे बाद बोरवेल से रेस्क्यू 5 साल का मासूम

Chhatarpur: दीपेंद्र पूरी तरह से स्वस्थ है और फिलहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है- CMO

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>MP: 50 फीट का बोरवेल और तेज बारिश की चुनौती- 5 साल का मासूम हुआ रेस्क्यू</p></div>
i

MP: 50 फीट का बोरवेल और तेज बारिश की चुनौती- 5 साल का मासूम हुआ रेस्क्यू

(फोटो- @PROJSChhatarpur)

advertisement

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले (Madhya Pradesh's Chhatarpur) में बुधवार, 29 जून की दोपहर लगभग 1:00 बजे 5 साल का एक बच्चा खेलते हुए खेत में बने बोरवेल में जा गिरा. लगभग 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम को सकुशल बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल लिया गया. दीपेंद्र पूरी तरह से स्वस्थ है और फिलहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले की ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत पठापुर गांव में रहने वाला 5 साल का दीपेंद्र यादव अपने खेत में खेल रहा था. तभी खेलते खेलते दीपेंद्र बोरवेल के पास पहुंचा और पैर फिसलने से उसमें जा गिरा.

बच्चे के कुछ देर तक घर वापस ना आने के बाद परिवार के लोगों ने बच्चे को ढूंढना शुरू किया. तभी परिवार के लोगों को बोरबेल से बच्चे के रोने को आवाज सुनाई दी जिसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी. जानकारी लगते ही जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और दीपेंद्र को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया.

हालांकि तेज बारिश के चलते प्रशासनिक अधिकारियों को रेस्क्यू करने में परेशानी आई. बावजूद इसके तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा. छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर एसपी सचिन शर्मा रेस्क्यू पर नजर बनाए रहे और बच्चे को बोरवेल के अंदर पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सके, जिला प्रशासन ने इसकी व्यवस्था भी की. साथ ही बारिश का पानी बोरवेल में ना जाए इसके लिए भी जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए गए.

इनपुट: जय प्रकाश

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Jun 2022,10:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT