advertisement
Manipur Violence: बीना छेत्री अपनी 14 साल की बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. उनकी बेटी इंफाल पश्चिम के एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा है और वह दो महीने से स्कूल नहीं गई है.
मणिपुर में 3 मई से शुरू हिंसा के दो महीने बाद यानी 5 जुलाई से प्रदेश के 1-8वीं क्लास के करीब 4,500 स्कूल खुल चुके हैं.
स्कूल खुलने के एक दिन बाद यानी 6 जुलाई को इंफाल पश्चिम में एक महिला की स्कूल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद लोगों में डर और बढ़ गया है.
मणिपुर में जारी हिंसा के कारण स्कूल जाने वाले लाखों बच्चों का भविष्य अधर में है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सरकार के आदेश के बावजूद लगभग सभी स्कूल 5 जुलाई को बंद ही थे. यहां तक की शिक्षक और स्कूल का बाकी स्टाफ भी स्कूल में नहीं दिखा.
हफ्तेभर बाद भी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. पूर्व इंफाल के एक स्कूल की प्रिंसिपल ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, बच्चे स्कूल इसलिए नहीं आ रहे क्योंकि उनके माता-पिता उन्हें स्कूल भेजने से डर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि,
इससे पहले राज्य सरकार ने स्कूल को 21 जून और 1 जुलाई को खोलना चाहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. कुकी बाहुल्य पहाड़ी जिले चुराचांदपुर और बिष्णुपु में कम से कम 96 ऐसे स्कूल हैं जो अब तक नहीं खुले हैं. इन स्कूलों में विस्थापित लोगों के लिए राहत शिविर स्थापित किए गए हैं.
मणिपुर में विस्थापन एक बड़ी समस्या बन गई है. क्विंट से बातचीत में 13 साल के मंगतिनेक वैफेई कहते हैं, "मैं अपने स्कूल को, दोस्तों को, उनके साथ हंसी-मजाक और खेल-कूद को बहुत मिस कर रही हूं."
बता दें कि मंगतिनेक का परिवार मणिपुर के कांगपोकपी जिले के सैलोम पैटन गांव में रहता था. लेकिन जब भीड़ ने उनके घर पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की तो उन्हें मजबूरन अपना घर छोड़ना पड़ा. अब मंगतिनेक और उनका परिवार टेंग्नौपाल में एक राहत शिविर में रह रहा है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, जातीय हिंसा की वजह से विस्थापित हुए छात्रों को पास के स्कूल में मुफ्त में प्रवेश पाने की अनुमति है, लेकिन मंगतिनेक के माता-पिता ने उनका पास के किसी स्कूल में दाखिला नहीं करवाया है. मंगतिनेक के पिता पैट्रिक वैफेई कहते हैं,
सदर हिल्स में कुकी छात्र संगठन के महासचिव थांगटिनलेन हाओकिप ने क्विंट को बताया कि ज्यादातर छात्र संगठनों को लगता है कि पहाड़ियों में अभी स्कूल खोलना सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने आग कहा, "इन जिलों में अभी भी रुक-रुक कर हिंसा की घटनाएं हो रही हैं और बाहर निकलना अभी भी सुरक्षित नहीं है. लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर है."
मणिपुर में केवल स्कूल जाने वाले बच्चे ही नहीं बल्की वे भी बच्चे परेशान हैं जो राज्य के बाहर पढ़ाई के लिए गए हैं. क्विंट से बातचीत में 18 वर्षीय मोरेह निवासी पीटर किप्गेन ने बताया कि,
किपगेन ने अभी-अभी हाई स्कूल पास किया है. वह अपना ग्रेजुएशन मणिपुर से बाहर निकलकर करना चाहते हैं, लेकिन हिंसा के कारण इंटरनेट बंद है, जिसकी वजह से उनके भविष्य पर पानी फिर गया है.
उन्होंने आगे कहा कि "हिंसा ठीक उसी समय भड़की जब बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हुए और फिर इंटरनेट बंद कर दिया गया. मैं दूसरे शहरों के कॉलेजों के लिए फॉर्म नहीं भर सका और न ही मेरे परिवार के पास दिल्ली, बेंगलुरु या कोलकाता जैसे शहरों में सुरक्षित जाने का साधन है. मुझे नहीं पता कि मैं आगे क्या करूंगा. मुझे नहीं पता कि यहां स्थिति कब सामान्य होगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)