advertisement
राजधानी दिल्ली में तेज गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गर्मी की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया है. फैसले के मुताबिक 8वीं क्लास तक के बच्चों के स्कूल अब 8 जुलाई को खुलेंगे, वहीं उससे बड़ी क्लास के बच्चों के स्कूल सोमवार 2 जुलाई से ही खुलेंगे.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात का ऐलान किया है. सिसोदिया ने ये भी जानकारी दी कि ये आदेश सरकारी और प्राइवेट स्कूल दोनों के लिए है. मौसम विभाग ने भी साफ किया है कि दिल्ली को फिलहाल गर्मी से कोई राहत मिलने वाली नहीं है.
दिल्ली सरकार का ये आदेश तब आया है जब दिल्ली तेज गर्मी और लू के थपेड़े झेल रही है. बीते 10 जून को दिल्ली के पालम में पारा 48 डिग्री पहुंच गया था. जून महीने का ये इतिहास में दर्ज किया सबसे गर्म दिन था. इससे पहले 26 मई 1998 में दिल्ली का पारा 48.4 डिग्री सेल्सियस गया था.
मौसम विभाग कि ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. दिल्ली का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 43 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)