मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में 1% सुपर रिच, इनमें से 4300 अमीर लोग देश छोड़कर क्यों जा रहे हैं?

भारत में 1% सुपर रिच, इनमें से 4300 अमीर लोग देश छोड़कर क्यों जा रहे हैं?

India तीसरा बड़ा देश जिसे छोड़ कर जा रहे अरबपति

प्रतीक वाघमारे
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारत में 1% मिलेनियर्स, इनमें से 4300 देश छोड़कर क्यों जा रहे हैं?</p></div>
i

भारत में 1% मिलेनियर्स, इनमें से 4300 देश छोड़कर क्यों जा रहे हैं?

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

हर साल दुनियाभर के करोड़पति अपना देश छोड़ देते हैं. केवल भारत से ही साल 2024 में 4300 से ज्यादा करोड़पति या मिलेनियर्स वैध तरीके से देश छोड़ने की तैयारी में हैं. ये डेटा द हेनली प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट 2024 (The Henley Private Wealth Migration Report 2024) ने जारी किया है जो हर साल लोगों की संपत्ति यानी वेल्थ को ट्रैक करती है.

भारत तीसरा बड़ा देश जिसे छोड़ कर जा रहे अरबपति

दुनिया में भारत तीसरा बड़ा देश है जहां से मिलेनियर्स विदेश जा रहे हैं. सबसे ज्यादा:

  • चीन में 15200 मिलेनियर्स

  • युनाइटेड किंगडम से 9500 मिलेनियर्स

  • भारत से 4300

  • साउथ कोरिया से 1200,

  • रूस से 1000

ब्राजील, साउथ अफ्रीका, ताइवान, नाइजेरिया और वियेतनाम से भी सैंकड़ों अमीर लोग अपना देश छोड़ रहे हैं.

किन देशों से कितने अमीर अपना देश छोड़ रहे?

(फोटो सोर्स: henleyglobal.com रिपोर्ट)

देश छोड़ रहे हैं तो जा कहां रहे अरबपति?

ये देश छोड़ रहे हैं तो जा कहां रहे हैं? इस बार दुनियाभर के अमीरों की UAE- यूनाइटेड अरब अमीरात जाने की संभावना है. 6700 से ज्यादा UAE जा सकते हैं. 3800 से ज्यादा USA, 3500 से ज्यादा सिंगापुर, 3200 से ज्यादा कनाडा, 2500 ऑस्ट्रेलिया और फिर इटली, स्विट्जरलैंड, ग्रीस, पुर्तगाल और जापान भी अमीरों की पसंद है.

ये देश अमीरों की पसंद 

(फोटो सोर्स: henleyglobal.com रिपोर्ट)

कौन हैं अमीर? 

सवाल ये है कि अमीर लोग किन्हें माना जाता है? इसकी परिभाषा क्या है? हेनली के अनुसार, अमीर वो है जिसके पास 1 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की संपत्ति है. मतलब आपके पास अगर 8 करोड़ 34 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है तो आप अमीर हैं.

अब संपत्ति यानी वेल्थ का मतलब समझिए. वो ढेर सारा पैसा जो आपके रोजमर्रा के खर्च के बाद बचे. यानी जिन पैसों से आप निवेश कर सकें वो संपत्ति है. इनवेस्टमेंट!

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत में कितने अरबपति?

महामारी का दौर छोड़ दें तो हर साल दुनियाभर के अमीरों की देश छोड़ने की संख्या बढ़ती गई है. इस बार 1,28,000 अमीर अपना देश छोड़ना चाहते हैं.

  • क्रेडिट सुइस के मुताबिक दुनियाभर में केवल 1.2% मिलेनियर्स हैं और इन मिलेनियर्स में से भारत में केवल 1% हैं. है न कमाल की बात. मिलेनियर्स के मामले में भारत की रैंक 10वीं हैं जहां 3,26,400 मिलेनियर्स हैं. सबसे ज्यादा अमेरिका, चाइना और जर्मनी में हैं.

  • अब सेंटीमिलेनिर्यस यानी अरबपति पर आते हैं जिनके पास 8 करोड़ नहीं, 80 करोड़ नहीं, बल्कि उससे भी ज्यादा 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होती है. भारत इस मामले में चौथे नंबर पर हैं जहां 1,044 अरबपति हैं.

  • बिलिनेयर्स की बात करें जिनके पास 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होती है - इस मामले में भारत की रैंक अमेरिका और चाइना के बाद तीसरे नंबर पर है. भारत में 120 बिलिनेयर्स रहते हैं.

अरबपति क्यों छोड़ रहे अपना देश?

जैसे हाथी को खींचने के लिए हाथी चाहिए वैसे ही संपत्ति को खींचने के लिए संपत्ति ही चाहिए. सिंपल भाषा में पैसे से पैसा बनता है. अमीर लोग दुबई, अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया इसलिए जाना चाहते हैं क्योंकि यहां टैक्स में छूट है, बिजनेस करना बेहद आसान हैं, नियम सरल हैं, सेफ्टी ज्यादा है. इनकम टैक्स जीरो है या बहुत कम है. राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता ज्यादा होती है, हेल्थ और एजुकेशन बेहतर है और इन देशों की लगजरी लाइफ हम वेबसीरीज में तो देखते ही हैं.

इसके अलावा अर्थशास्त्रियों की आम राय है कि भारत में कॉर्पोरेट के लिए कानूनी उलझनें बहुत ज्यादा हैं, उनपर टैक्स ज्यादा लगाया जाता है. हाल में और पहले भी कई कॉर्पोरेट केंद्रीय जांच एजेंसी के मामले में फंसे हैं. इसलिए वे ऐसे देशों का रुख कर रहे हैं जहां कारोबार आसानी से किया जा सकता है.

ध्यान रहे अमीर लोगों का देश छोड़ना मतलब उनका कारोबार समेट कर विदेश जाना नहीं है. उनका कारोबार यहीं चलता रहेगा, लेकिन वे किसी और देश में जा कर बस जाएंगे ताकी उन्हें उन देशों की खासियत का फायदा मिल सकें. वो अपनी कमाई उन देशों में कर सकें, वहां निवेश कर सकें. जैसे UAE में खुद की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगता.

अब आप ये भी पूछ सकते हैं यूएई सरकार टैक्स नहीं लेती तो कमाती कैसे हैं. बता दें कि यूएई सरकार केवल इनकम टैक्स नहीं लेती लेकिन बाकी टैक्स जैसे कॉर्पोरेट टैक्स, सामान/सेवाओं पर लगने वाला टैक्स, कस्टम ड्यूटी, कच्चे तेल की बिक्री से कमाई, रियल एस्टेट और पर्यटन से अच्छी कमाई कर लेती है.

अमीरों के देश छोड़ने से भारत को नुकसान होगा?

जवाब हां और ना के बीच में कहीं हैं. देखों...जो भी अरबपति भारत छोड़कर जाता है उसका बिजनेस भारत में भी अपनी जगह चलता रहता है, टैक्स यहीं देना होता है, रोजगार यहीं देना होता है. फर्क ये होता है कि ये अरबपति कमाई भारत से करते हैं और लेकिन उसे खर्च और निवेश विदेशों में जा कर करते हैं. अब ये तो हमारे लिए ठीक नहीं है न?

भारत में अरबपतियों की संख्या ज्यादा नहीं है इसलिए हर साल हजारों अरबपतियों का देश छोड़ना हमारे लिए ठीक नहीं है. चाइन के मुकाबले भारत में अरबपति की संख्या बहुत कम हैं. चाइना में 8 लाख से ज्यादा अमीर लोग हैं और भारत में 3 लाख से ज्यादा. 2023 में 6500 अमीरों ने भारत छोड़ा, 2022 में 7500 अमीरों ने. ऐसे करते-करते तो कितने ही अमीर लोग भारत छोड़ जाएंगे.

लेकिन दूसरे नजरिए से देखें तो भारत में अमीरों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. चाइना के बाद भारत में सबसे ज्यादा अमीर लोग पैदा हो रहे हैं. रिपोर्ट बताती है कि ये बढ़ोतरी की दर 84% हैं.

लेकिन सोचिए अगर देश छोड़ने वाले अमीर भारत में ठहरकर भारत में ही निवेश और ज्यादा बढ़ाएंगे तो रॉकेट की तेजी से भारत का भी विकास हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT