Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल, NCP नेता की सजा पर रोक के बाद आदेश जारी

मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल, NCP नेता की सजा पर रोक के बाद आदेश जारी

Mohammed Faizal: हाईकोर्ट के फैसले के बाद फैजल के क्षेत्र में ऐलान किए गए उपचुनाव को भी रद्द कर दिया गया.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल हुई, NCP नेता की सजा पर रोक के बाद आया फैसला</p></div>
i

मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल हुई, NCP नेता की सजा पर रोक के बाद आया फैसला

फाइल फोटो

advertisement

लक्षद्वीप (Lakshadweep) के एनसीपी नेता मोहम्मद फैजल (Mohammad Faizal) की लोकसभा सदस्यता फिर बहाल कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी की है.

लक्षद्वीप के सांसद फैजल को हत्या के प्रयास में दोषी करार देते हुए स्थानीय कोर्ट ने 11 जनवरी को 10 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद जनप्रतिनिधि कानून के तहत लोकसभा सचिवालय की ओर से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

यह मामला राहुल गांधी के मामले जैसा ही है, कानून के तहत दो या दो साल से ज्यादा के लिए सजा मिलने के बाद सासंद/विधायक की सदस्यता रद्द कर दी जाती है.

हाल ही में मोहम्मद फैजल ने निचली अदालत के फैसले को केरल हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. वहीं केरल हाईकोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी थी. वहीं हाईकोर्ट के फैसले के बाद फैजल के क्षेत्र में ऐलान किए गए उपचुनाव को भी रद्द कर दिया गया.

हाईकोर्ट के फैसले के बाद मोहम्मद फैजल ने लोकसभा सचिवालय से उनकी संसदी बहाल करने की सिफारिश की थी. अब लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता को बहाल कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT