advertisement
मंकीपॉक्स (Monkeypox) का एक और नया मामला केरल में सामने आया है. दिल्ली (Delhi) में मंकीपॉक्स से एक की मौत की पुष्टी होने के बाद अब केरल (Kerala) में मंकीपॉक्स के एक और मामले की पुष्टी हुई है. यूएई से भारत लौटा व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है. केरल में मंकीपॉक्स का यह पांचवां केस है.
राज्य में मंकीपॉक्स का यह पांचवां मामला है. अधिकारियों ने सोमवार, 1 अगस्त को कहा कि मंकीपॉक्स जैसे लक्षणों वाले एक व्यक्ति की मौत के बाद केरल के त्रिशूर जिले में बीस लोगों को क्वारंटीन किया गया है.
संक्रमित पाए गए व्यक्ति ने बताया कि वह 10 लोगों के संपर्क में आया है जिसमें उसके परिवार समेत दोस्त शामिल हैं.
स्वास्थ्य स्थायी समिति की रंजनी ने कहा कि "स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, अभी यहां किसी तरह की दहशत की बात नहीं है. उस व्यक्ति का परिवार के सदस्यों और कुछ दोस्तों सहित केवल 10 लोगों से सीधा संपर्क था. 20 लोगों को अब तक क्वारंटीन कर दिया गया है."
बता दें मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद से केंद्र सरकार ने सोमवार, 1 अगस्त को एक टास्क फोर्स का गठन किया है जो इन मामलों को लेकर निगरानी रखेगी और संबंधित फैसले लेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)