Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: भिंड में सरपंच चुनाव की रंजिश को लेकर एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

MP: भिंड में सरपंच चुनाव की रंजिश को लेकर एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

Madhya Pradesh, Bhind Crime News: पंचायत चुनाव में हार की वजह से बढ़ी थी दुश्मनी, सभी 10-11 आरोपी एक ही परिवार के हैं

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP Crime News: भिंड जिले में चुनावी रंजिश को लेकर ट्रिपल मर्डर</p></div>
i

MP Crime News: भिंड जिले में चुनावी रंजिश को लेकर ट्रिपल मर्डर

(फोटो- स्क्रीनशॉर्ट)

advertisement

Madhya Pradesh, Bhind Crime News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के एक गांव में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार चुनावी रंजिश में पचेरा गांव में पूर्व सरपंच और उनके परिवार ने कथित रूप से गांव के तीन लोगों की दिन-दहाड़े गोली मार हत्या कर दी. आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

क्या है पूरा मामला?

शुरुआती जानकारी के मुताबिक भिंड के पचेरा गांव में हाल ही हुए पंचायत चुनाव में पूर्व सरपंच बंटी उर्फ निशांत त्यागी और उनके विरोधी आमने सामने थे. चुनाव के दौरान सीट आरक्षित थी. ऐसे में दोनों ही पक्ष अपने-अपने सरपंच प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे थे. चुनाव में हाकिम, गोलू और पिंकु त्यागी ने पूर्व सरपंच बंटी के प्रत्याशी को हरा दिया था.

कथित तौर पर चुनाव में हुई हार के बाद दोनों ही पक्ष में रंजिश और गहरी हो गई. नतीजा यह हुआ कि पहले शनिवार को दोनों पक्षों में विवाद हुआ. आरोप है कि फिर रविवार को पूर्व सरपंच निशांत त्यागी और उनके परिवार के करीब एक दर्जन सदस्यों ने मिलकर खेत पर जा रहे हाकिम, गोलू और पिंकु को घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हैं. वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. गोली लगने के बाद तीनों घायलों को मेहगांव अस्पताल भिजवाया गया. इसके बाद पीड़ित परिवार आनन फानन में तीनों को ग्वालियर ले गया. मेहगांव अस्पताल के डॉक्टर ने तीनों की मौत की पुष्टि कर दी है.

इधर जानकारी लगने पर मेहगांव पुलिस भी मौके पर पहुंची. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. भिंड एसपी, एएसपी समेत आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है और शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है. चूंकि हत्या एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हुई है ऐसे में हालत के बेकाबू होने का डर है.

(इनपुट क्रेडिट- अमित गौर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT