Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: युवती की रेप के बाद हत्या की आशंका, घरवालों और पुलिस में झड़प, एक की मौत

MP: युवती की रेप के बाद हत्या की आशंका, घरवालों और पुलिस में झड़प, एक की मौत

विरोध प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया, पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले दागे.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>MP: युवती से रेप और हत्या की आशंका, आदिवासी और पुलिस में झड़प, एक की मौत</p></div>
i

MP: युवती से रेप और हत्या की आशंका, आदिवासी और पुलिस में झड़प, एक की मौत

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) जिले में आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत के बाद आदिवासी समाज के लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इसमें एक आदिवासी की मौत और कुछ पुलिसकर्मी और आदिवासी घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और हालात पर अब काबू पा लिया गया है.

दरअसल यह मामला महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र का है, जहां एक आदिवासी युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, इसके बाद 15 मार्च को रात करीब 8 बजे उसके घरवाले युवती के शव को लेकर डोंगरगांव चौकी पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया.

आदिवासी लोगों का आरोप है कि पाटीदार समुदाय के किसी युवक ने आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी, इसे लेकर आदिवासी लोगों ने पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया. गुस्साए आदिवासियों ने पुलिस चौकी पर पथराव भी किया. इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े, हवाई फायरिंग की और लाठीचार्च किया.

इस झड़प में डोंगरगांव थाना प्रभारी सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, वहीं एक आदिवासी को गोली लगी है, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घरवाले- पुलिस और विपक्ष ने इस मामले पर क्या कहा?

मृतका के पड़ोसी शिवराम के अनुसार कविता पिता पांचीलाल 23 साल की निवासी खरगोन जिला धामनोद में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी, लेकिन 15 मार्च को उसकी मौत की खबर मिली तब वे महू सिविल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में पता चला कि कविता गवली पलासिया निवासी यदुनंदन पाटीदार के घर थी. जहां पर उसकी मौत हुई है.

परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक ने कविता का अपहरण किया फिर रेप और फिर उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस के अनुसार यदुनंदन ने कविता को उसकी पत्नी बताया है. जिससे वह शादी करके उसके साथ रह रहा था और 15 मार्च को पानी गर्म करते समय उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

"इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. पूरे मामले की जांच की जाएगी."
एसपी भगवत सिंह विरदे

पुलिस और आदिवासियों के बीच हुई झड़प में कथित तौर पर पुलिस की गोली से एक आदिवासी की मौत के मामले में पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस के आदिवासी विधायकों का दल घटनास्थल पर जांच के लिए रवाना हो गया है. जांच दल में कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पांचीलाल मेड़ा शामिल हैं. इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

यह दल घटना की सच्चाई पता करेगा और पीड़ित लोगों से बातचीत करेगा. दल अपनी रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगा.

इनपुट- अंकित परमार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Mar 2023,10:23 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT