Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी DGP मुकुल गोयल को पद से हटाया गया, कार्य में रुचि ना लेने पर कार्रवाई

यूपी DGP मुकुल गोयल को पद से हटाया गया, कार्य में रुचि ना लेने पर कार्रवाई

मुकुल गोयल को DG नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>यूपी DGP मुकुल गोयल को पद से हटाया गया</p></div>
i

यूपी DGP मुकुल गोयल को पद से हटाया गया

फोटोः क्विंट

advertisement

यूपी DGP मुकुल गोयल (Mukul Goyal) को पद से हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि शासकीय कार्यों की अवहेलना करने और विभागीय कार्यों में रुचि नहीं लेने पर ये कार्रवाई की गई है. मुकुल गोयल को DGP पद से हटाने के बाद DG नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है. मुकुल गोयल 1987 बैच के IPS अधिकारी हैं.

NDRF, ITBP में भी रह चुके हैं तैनात

मुकुल गोयल IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. उनके पास MBA की डिग्री है. इससे पहले आजमगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, सहारनपुर और मेरठ में एसपी और एसएसपी पदों पर रह चुके हैं. बरेली और कानपुर जोन में बतौर DIG भी काम कर चुके हैं.

केंद्र में वो NDRF, ITBP और BSF के लिए काम कर चुके हैं. ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकुल गोयल को साल 2003 में पुलिस मेडल और 2012 में प्रेसिडेंट मेडल से नवाजा जा चुका है.

मुकुल गोयल पर मायावाती ने लगाए थे मुकदमें, मुलायम सिंह ने लिए था वापस

2006 में यूपी में बड़े पैमाने पर पुलिस भर्ती चल रही थी, उस दौरान मुकुल गोएल DIG के पद पर आगरा में तैनात थे और वहां के भर्ती बोर्ड के प्रमुख थे. 2007 में मायावती सरकार आने के बाद जब इन मामलों में अफसरों का निलंबन और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू हुई तब तक मुकुल गोयल प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चले गए थे. 2012 में सत्ता में वापसी के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार ने सभी मुकदमे वापस ले लिए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 May 2022,08:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT