advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुलायम को कुछ देर बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.
मुलायम की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुग्राम के लिए रवाना हुए. वहीं मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव भी अस्पताल पहुंच चुके हैं.
अभी हाल ही में उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भी एडमिट कराया गया था. मुलायम सिंह यादव को पेट दर्द और पेशाब में संक्रमण था. तबीयत में सुधार होने के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
कई बार मेदांता में भर्ती हो चुके मुलायम सिंह मुलायम सिंह यादव की तबीयत पहले भी कई बार बिगड़ गई थी. पिछले साल एक जुलाई को भी उनको मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेचैनी होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. यहीं पर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. डॉक्टर्स की सलाह के बाद उनको तुरंत आईसीयू में भर्ती करा दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)