Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Navneet Rana का आरोप- Sanjay Raut ने मुझे और मेरे पति को बंटी बबली कहा, शिकायत दर्ज

Navneet Rana का आरोप- Sanjay Raut ने मुझे और मेरे पति को बंटी बबली कहा, शिकायत दर्ज

Navneet Rana का घर नई दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू इलाके में है

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के पास शिकायत दर्ज कराई है।

नवनीत राणा का घर नई दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू इलाके में है।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि, मैं अनुसूचित जाति की हूं। 2014 में मैंने शिवसेना नेता के खिलाफ एक आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ी। तब से शिवसेना के कार्यकर्ता और नेता मुझे धमकी दे रहे हैं और अफवाह फैला रहे हैं कि मैंने अपना फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाया है। वे मेरे पीछे पड़े हैं, क्योंकि मेरी की वजह से।

राणा ने लिखा है कि 2019 में उन्होंने फिर से चुनाव लड़ा और शिवसेना नेता के खिलाफ जीत हासिल की। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी जीत के तुरंत बाद राउत ने हर मंच पर उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया। राउत ने टेलीविजन पर उनके खिलाफ भी बात की।

शिकायत में उन्होंने आगे कहा, राउत ने मुझे और मेरे पति को बंटी और बबली कहा। उन्होंने हमें हमारे समुदाय में बदनाम करने के इरादे से 420 कहा। 22 और 23 अप्रैल को, जब मैं खार क्षेत्र में अपने घर पर थी, राउत ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरे घर भेजा, जिन्होंने ना केवल हंगामा किया, बल्कि मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। वे एक एम्बुलेंस लाए थे और मुझे मेरे घर से बाहर नहीं जाने दिया। राउत ने कहा कि वह हमें 20 फीट जमीन में गाढ़ देंगे।

उन्होंने दिल्ली पुलिस से राउत और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है, जिसमें उन्हें और उनके पति बंटी और बबली, 420 और अपमानजनक जाति संबंधी शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। शिकायत की एक प्रति आईएएनएस के पास मौजूद है।

--आईएएनएस

एचके/एसकेपी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT