अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा पर (Navneet Rana) शिवसेना नेता संजय राउत ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन है. उन्होंने आरोप लगाया है कि लकड़ावाला की मौत के बाद उसकी गैरकानूनी कमाई की कुछ हिस्सा नवनीत राणा के अकाउंट में है.
लकड़ावाला को ED ने ₹200 करोड़ के मनी लांड्रिंग केस में अरेस्ट किया था, लॉकअप में ही उसकी डेथ हो गई. यूसुफ की गैरकानूनी कमाई का हिस्सा अब भी नवनीत राणा के अकाउंट में है. तो ED कब पिलाएगी राणा को चाय?क्यों बचाया जा रहा है इस D-गैंग को? बीजेपी चुप क्यों हैं?
संजय राउत ने कहा है कि सांसद नवनीत राणा ने जेल में मारे गए यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपए का कर्ज लिया था, लकड़ावाला को ED ने 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और उसके 'डी' गिरोह से संबंध थे.
नवनीत ने संजय राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
बता दें कि देशद्रोह सहित कई आरोपों का सामना कर रहीं मुंबई की जेल में बंद नवनीत राणा ने मंगलवार को कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ नागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा जो एक निर्दलीय विधायक भी हैं, को शनिवार को उनके मुंबई आवास से गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि उन्होंने बांद्रा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के बाहर 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने की घोषणा की थी.
नवनीत की लिखित शिकायत एक पेन ड्राइव में थी, जिसमें कथित तौर पर राउत द्वारा राणा दंपति को निशाना बनाने वाले कथित अभद्र भाषा शामिल हैं. उन्होंने मांग की है कि राउत पर एससी और एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाए, क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय से है और राउत ने बार-बार खुद का उपहास किया है.
सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी मुंबई में नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर 24 घंटे के भीतर महाराष्ट्र सरकार से ब्योरा मांगा था. मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद, राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर कहा था कि शनिवार को उनकी 'अवैध' गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था.
राणा दंपति पर मुंबई पुलिस द्वारा आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें रविवार को खार कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, उनकी जमानत याचिका और प्राथमिकी रद्द करने की याचिका सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)