advertisement
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) के पोते चंद्र कुमार बोस ने बुधवार, 6 सितंबर को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, "जब मैं बीजेपी में शामिल हुआ तो मुझसे वादा किया गया था कि मुझे नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शरत चंद्र बोस की समावेशी विचारधारा का प्रचार करने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ "
अगस्त में द क्विंट को दिए एक साक्षात्कार में, बोस ने बीजेपी में कई लोगों के साथ अपने वैचारिक मतभेद व्यक्त किए थे. उन्होंने कहा था...
उन्होंने इस्तीफा पत्र में लिखा कि "तब मेरी चर्चा (बीजेपी के साथ) बोस ब्रदर्स (नेताजी और उनके बड़े भाई शरत चंद्र बोस, जो एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे) की समावेशी विचारधारा पर केंद्रित थी. तब और बाद में मेरी समझ यह थी कि मैं इस विचारधारा का प्रचार-प्रसार करूंगा."
उन्होंने लिखा कि...
चंद्र कुमार बोस ने आगे कहा कि "इन प्रशंसनीय उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए मेरे उत्साही प्रचार प्रयासों को पश्चिम बंगाल में केंद्र या राज्य स्तर पर बीजेपी से कोई समर्थन नहीं मिला है. मैंने राज्य के लोगों तक पहुंचने के लिए बंगाल रणनीति का सुझाव देते हुए एक विस्तृत प्रस्ताव रखा था. मेरे प्रस्तावों को नजरअंदाज कर दिया गया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)