advertisement
पिछले दिनों नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी (Grand Omax Housing Society) में कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (Srikant Tyagi) का एक महिला के साथ बदतमीजी करने का मामला अब तूल पकड़ चुका है. बदतमीजी का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को त्यागी के समर्थकों ने सोसाइटी में हंगामा किया था.
इसके बाद यूपी पुलिस और नोएडा प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन की टीम ने आज यानि सोमवार को कार्रवाई करते हुए सोसाइटी में त्यागी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है.
श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे को प्रशासन ने सोमवार को हटा दिया. अपने रसूख के दम पर ग्राउंड फ्लोर फ्लैट के बाहर खास तरह का स्ट्रक्चर डिजाइन करवाया था. इसमें कॉमन एरिया के लॉन की कुछ जमीन भी आ रही थी. इसी स्ट्रक्चर के पास पेड़ पौधे लगाए थे. कुल मिलाकर धीरे-धीरे वो पार्क पर काबिज हो रहा था. रेजिडेंट्स इसी का विरोध कर रहे थे. आज प्रशासन ने इसी को गिराने की कार्रवाई की है.
नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम पुलिस के साथ बुलडोजर और लेबर लेकर सुबह ही सोसाइटी पहुंची. प्रशासन ने तोड़-फोड़ करके सारा अवैध अतिक्रमण हटा दिया. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान त्यागी खुद वहां मौजूद नहीं था. वह अभी भी फरार है.
जिस महिला के विरोध के बाद ये पूरा बवाल शुरू हुआ पुलिस ने उसको सुरक्षा दी है. नोएडा पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा, "हमने परिवार को सुरक्षा दी हुई है और सोसायटी के बाहर हमने दोनों तरफ बैरिकेड लगा दी है, और हम यहां आने वाले सभी लोगों की जांच कर रहे हैं. साथ ही हम श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहें हैं, उनकी अवैध संपत्ति को हमने जब्त किया है"
इन सब के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि-
नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में रविवार रात करीब आठ बजे 15 से ज्यादा अज्ञात लड़के घुस आए थे. इन लडकों के आने का मकसद पूछा गया तो पता चला कि वे श्रीकांत त्यागी के फ्लैट पर जा रहे हैं, लेकिन ये लोग उस महिला को ढूंढ रहे थे जिसने त्यागी का विरोध किया था.
दरअसल त्यागी ने सोसाइटी में अवैध कब्जा किया हुआ है और महिला ने इसी का विरोध किया था, लेकिन त्यागी ने उल्टा महिला के साथ ही गाली गलौज शुरू कर दिया. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)