advertisement
नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) पिछले दिनों कई सार्वजनिक कार्यक्रमों नजर आए और उनके सिर के पिछले हिस्से पर कुछ गहरे निशानों के साथ बैंडेज देखे गए. NK News वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 24 जुलाई से 27 जुलाई के बीच किम जोंग उन Korean People’s Army के कार्यक्रमों में देखे गए थे और 27 से 29 जुलाई के बीच हुए सैनिकों के एक सम्मेलन की तस्वीरों में नजर आए.
एनके न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कार्यक्रम की तस्वीरों में उनके सिर पर गहरे हरे चोट के निशान या खरोचें देखी जा सकती थीं. उनके सिर के पिछले हिस्से में दाहिनी ओर दिखे निशान जो कुछ तस्वीरों में बैंडेज से ढके थे, इसकी वजह अभी तक नहीं मालूम चली है, इस वजह से केवल तस्वीरों के देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है.
सोशल मीडिया यूजर्स किंम जोंग की ऐसी तस्वीरें शेयर कर रहें हैं जिसमें साफ तौर पर सिर के पिछले हिस्से में लगा बैंडेज देखा जा सकता है.
NK News की रिपोर्ट में इस का जिक्र भी है कि किम जोंग उन के सिर के निशान 19 जून को हुई Politburo मीटिंग में नहीं देखे गए थे. यह भी बताया गया कि 11 जुलाई को संगीतकारों के साथ एक सभा की जारी तस्वीरों में उनके सिर का पिछला हिस्सा नहीं दिखाई दे रहा था.
जुलाई में, दक्षिण कोरियाई सांसद किम ब्यूंग-की ने नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस को बताया कि किम जोंग उन ने 10 से 20 किलोग्राम वजन कम किया है, लेकिन ऐसी कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है जो उनके शासन प्रणाली को प्रभावित कर सके.
नवंबर 2015 में उनकी बाईं कलाई को चारों और जून 2019 में उनकी उंगली के चारों ओर बैंडेज देखे गए थे. एक कारखाने में May Day 2020 के कार्यक्रम के दौरान किम की कलाई पर निशान देखा गया था जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि उनका इलाज चल रहा है. पिछले दिनों जून में एक Politburo मीटिंग के दौरान भी उनकी चोटिल उंगली देखी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)