ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का वजन तेजी से घटा, लोग परेशान

किम का पहले 140 किलो वजन था, लेकिन अब उनका वजन 10-20 किलोग्राम घट गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर कोरिया के तानाशाह और दुनियाभर में चर्चा में रहने वाले किम जोंग उन (Kim Jong Un) की सेहत को लेकर उनके देश के लोग परेशान होने लगे हैं. लोगों की इस परेशानी की वजह ये है कि किम जोंग उन का वजन लगातार घट रहा है. आम तौर पर किसी का वजन घटता है तो लोग उस व्यक्ति की तारीफ करके, उसके सेहत में आई सुधार के पीछे के राज पूछते हैं, टिप्स लेते हैं. लेकिन किम जोंग के साथ ऐसा नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हाल में ही जब किम जोंग अपने देश की स्टेट मीडिया पर दिखे तो देखने से ही पता चल रहा है कि उनका काफी तादाद में वजन कम हो गया है. उनकी फैन्सी वॉच का पट्टा पहले के मुकाबले ज्यादा चुस्त हो गया है. उनका चेहरा पहले के मुकाबले छोटा दिख रहा है. कई लोगों का कहना है कि 5 फुट 6 इंच ऊंचाई वाले किम का पहले 140 किलो वजन था, लेकिन अब उनका वजन 10-20 किलोग्राम घट गया है.

देशवासियों का टूटा दिल

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि उनके शासक किम जोंग उन के दुबले पड़ने से देश के लोगों का दिल टूट गया है. सरकारी टीवी न्यूज चैनल पर किम के घटते वजन पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं. टीवी पर बोलते हुए प्योंगयांग के एक नागरिक ने अपने नेता के घटते वजन पर दुख जाहिर किया.

किम जोंग के स्वास्थ्य पर चिंता बढ़ गई है. जून की शुरुआत में कुछ विदेशी विश्लेषकों ने कहा था कि 37 साल के किम जोंग के वजन में अच्छी खासी गिरावट आई है. एक दूसरे व्यक्ति ने सरकारी चैनल पर बोलते हुए कहा-

हमारे सम्मानित महासचिव किम जोंग उन को पतला होता हुआ देखकर हम सभी लोगों का दिल टूट गया है.
स्थानीय नागरिक

पिछले दिनों किम जोंग ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पिछले साल भी किम जोंग के कई दिनों तक नहीं दिखने की वजह से उनकी मौत की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. पिछले दिनों किम जोंग की कलाई पर बंधी घड़ी पर खूब चर्चा हुई. घड़ी की तस्वीरों का विश्लेषण कर दावा किया गया कि वो पहले के मुकाबले ज्यादा दुबले हो रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×