advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार, 26 दिसंबर को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के कुल 422 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. सबसे ज्यादा 108 मामले महाराष्ट्र से रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि दिल्ली 79 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है.
यहां भारत में ओमिक्रॉन मामलों का राज्य-वार तरीके से देखें...
महाराष्ट्र - 108 केस
दिल्ली - 79 केस
गुजरात - 43 केस
तेलंगाना- 41 केस
तमिलनाडु- 34 केस
केरल- 38 केस
कर्नाटक- 31 केस
राजस्थान- 22 केस
हरियाणा- 4 केस
पश्चिम बंगाल- 6 केस
ओडिशा- 4 केस
आंध्र प्रदेश- 4 केस
जम्मू-कश्मीर- 3 केस
उत्तर प्रदेश- 2 केस
चंडीगढ़- 1 केस
लद्दाख- 1 केस
उत्तराखंड- 1 केस
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए जनता से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से घबराने नहीं बल्कि उसको लेकर सावधान और सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने देश को जानकारी दी कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में 3 जनवरी 2022 से वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी.
साथ ही सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए वैक्सीन की 'प्रीकॉशन डोज' भी प्रारंभ की जाएगी. इसकी शुरुआत 10 जनवरी 2022 से की जाएगी.
इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मोर्बिडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की 'प्रीकॉशन डोज' का विकल्प भी उपलब्ध होगा. इसकी शुरुआत भी 10 जनवरी 2022 से की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)