Home News 'INDIA' गठबंधन की बैठक, ममता, लालू, स्टालिन समेत कई दिग्गज पहुंचे मुंबई| Photos
'INDIA' गठबंधन की बैठक, ममता, लालू, स्टालिन समेत कई दिग्गज पहुंचे मुंबई| Photos
'INDIA' गठबंधन की बैठक में 28 दलों के 63 नेता शामिल होंगे. यह बैठक दो दिन तक मुंबई में चलेगी.
क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
i
मुंबई में आज से विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक
(फाइल फोटो: PTI)
✕
advertisement
विपक्षी दलों के गठबंधन 'INDIA' की तीसरी बैठक गुरुवार, 31 अगस्त की शाम को मुंबई (Mumbai) में शुरू होने जा रही है. यह बैठक दो दिन तक चलेगी. बैठक में 28 दलों के 63 नेता शामिल होंगे. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी समेत कई अन्य नेता बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं.
'INDIA' गठबंधन की बैठक गुरुवार को मुंबई में शुरू होने जा रही है. बैठक में शामिल होने के लिए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मुंबई पहुंच चुकी हैं. बुधवार को ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें राखी बांधा.
(फोटो: PTI)
'INDIA' गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी मुंबई पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता आरिफ नसीम खान ने उनका स्वागत किया.
(फोटो: PTI)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी बैठक के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं.
(फोटो: X)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गुरुवार शाम को होने वाली 'INDIA' गठबंधन की बैठक के लिए एसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमाय नंदा भी मुंबई पहुंचे.
(फोटो: X)
मुंबई पहुंचने पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी का जोरदार स्वागत हुआ.
(फोटो: X)
गठबंधन की बैठक से पहले बुधवार को महाविकास अघाड़ी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जिसमें उद्धव ठाकरे, शरद पवार शामिल हुए. शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इंडिया गठबंधन देश को एक मजबूत विकल्प देगा.