advertisement
(आईएएनएस)। पाकिस्तान (Pakistan) के बारिश प्रभावित बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को पासनी के पास तट पर लगातार दो मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, 5.6 तीव्रता का पहला भूकंप शाम 6:42 बजे आया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी गहराई 60 किमी थी।
5 तीव्रता वाला दूसरा भूकंप 10 मिनट बाद शाम 6:52 बजे आया। इसकी गहराई 30 किमी थी। इसका देशांतर 63.54 पूर्व और 25.12 उत्तर अक्षांश था।
यह स्पष्ट नहीं है कि कोई हताहत हुआ है या नहीं।
भूकंप ऐसे समय आए हैं जब बलूचिस्तान मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से जूझ रहा है।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को बलूचिस्तान के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी रही।
पिछले 24 घंटों में कलात, चमन, जियारत, मुस्लिम बाग, सिबी, मस्तुंग, दलबदीन, खुजदार, लासबेला और बरखान में बारिश दर्ज की गई।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, एक जून से अब तक सूबे में बारिश और बाढ़ में कम से कम 127 लोगों की मौत हो चुकी है।
इनमें से कुछ मौतें पिछले 24 घंटों में सूबे के कुछ हिस्सों में हुई हैं।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)