ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsPAK CWG 22| भारत-पाक मुकाबला: आज हारने वाली टीम होगी कॉमनवेल्थ से बाहर

IND vs PAK CWG 2022: भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच ये मैच एजबेस्टन में दोपहर साढ़े 3 बजे से होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के लिए आज वो मुकाबला है जिसका अब तक बेसब्री से इंतजार हो रहा था. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की महिला क्रिकेट टीमें आज एजबेस्टन के मैदान पर आमने-सामने होंगी. ये मैच दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा.

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में दोनों ही टीमों को अपनी पहली जीत का इंतजार है. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो-या-मरो का है, क्योंकि यहां हारने का मतलब है, महिला क्रिकेट के पहले कॉमनवेल्थ मेडल की रेस से बाहर हो जाना और भारत ये बिल्कुल नहीं चाहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों को पहली जीत का इंतजार

भारत और पाकिस्तान दोनों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय महिला टीम अपना शुरुआती मैच ऑस्ट्रेलिया से हारकर आ रही है, तो वहीं पाकिस्तान को उसके उद्धाटन मैच में बारबाडोस से हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही टीमों के लिए आज का मैच जरूरी है. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें ग्रुप A में हैं. इनके अलावा बारबाडोस और ऑस्ट्रेलिया भी इसी ग्रुप में है. ये दोनों टीमें अब तक एक-एक मैच जीत चुकी हैं और एक और जीत के साथ ये सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी.

सेमीफाइनल का गणित ऐसा है कि दोनों ग्रुप से पहले और दूसरे नंबर की टीमें सेमीफाइनल मैच खेलेंगी. इनमें जीत दर्ज करने वाली टीमों के बीच फाइनल मैच होगा.

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की मिसबाह मारुफ हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग भी सोनी लिव के प्लेटफॉर्म पर होगी.

डेथ गेंदबाजी भारत की समस्या लग रही है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत को इसमें सुधार करना होगा. राधा यादव का फीका पड़ना भारत के लिए चिंता की बात है. बल्लेबाजी में भारतीय टीम मजबूत लग रही है. शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर अच्छे फॉर्म में हैं.

संभावित प्लेइग 11

भारत- शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह

पाकिस्तान- इरम जावेद, मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, बिस्माह मरूफ, निदा डार, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×