Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तानी किसान ने BHU के प्रोफसर को किया वाट्सऐप, मांगे धान फसल के बीज

पाकिस्तानी किसान ने BHU के प्रोफसर को किया वाट्सऐप, मांगे धान फसल के बीज

BHU के प्रोफेसर सिंह का मानना है कि पाकिस्तानी किसान रिजवान एक प्रगतीशील किसान हैं.

आईएएनएस
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रतीकात्मक तस्वीर</p></div>
i

प्रतीकात्मक तस्वीर

Photo: The Quint 

advertisement

एक प्रगतिशील किसान होने के नाते पाकिस्तान (Pakistan) के किसान रिजवान ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के वैज्ञानिक प्रोफेसर एसके सिंह से बीज मुहैया कराने का अनुरोध किया, इसके लिए उन्होंने प्रोफेसर को व्हाट्सएप (Whatsapp) पर मैसेज किया.

बीएचयू के प्रोफेसर सिंह ने रिजवान को पाकिस्तान में मनीला स्थित अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) से संपर्क करने के सुझाव दिए.

पाकिस्तान के रिजवान ने पहले 6 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से वॉयस कॉल किया. रिजवान को जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने फिर एक वॉयस मैसेज भी भेजा, जिसमें प्रोफसर सिंह से बात करने की अपील की थी. रिजवान की मांग पूरी करने में असमर्थ होने के कारण उन्होंने पाकिस्तान में ही मनीला स्थित अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) से संपर्क करने के सलाह दी.
प्रोफेसर एसके सिंह, कृषि विज्ञान संस्थान, बीएचयू
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रोफेसर सिंह ने आगे कहा कि, रिजवान ने जिस किस्म की धान का अनुरोध किया है वो आईआरआरआई मनीला के एक संयुक्त उद्यम में उसका बीज का प्रजनन किया है और जिसका वाराणसी के बीएचयू में भी एक केंद्र है.

इसके अतिरिक्त कहा कि धान की अन्य किस्मों के मुकाबले इस बीज की प्रजनन 135 से 140 दिनों के बजाय 115 से 118 दिनों में ही हो जाती है. यह बीज धान की एमएमएसडी-1 किस्म की होती है. इस किस्म के बीज के उपयोग करके किसान एक साल में चार से अधिक फसल उपजाने में सक्षम होंगे और तीन गुना अधिक तक मुनाफा कमा पाएंगे.

बीएचयू के प्रोफेसर सिंह का मानना है कि रिजवान एक प्रगतीशील किसान हैं क्योंकि पहली बातचीत के दौरान ही उन्होंने खास किस्म के बीज की मांग की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT