Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ ने अपनी पत्नी से मिलने के लिए लाहौर में बनवाया था पुल

पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ ने अपनी पत्नी से मिलने के लिए लाहौर में बनवाया था पुल

बहुविवाहित शहबाज शरीफ ने अपनी पत्नी से मिलने के लिए लाहौर में बनवाया था पुल

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>शाहबाज शरीफ चुने गए पाकिस्तान के नए पीएम, इमरान की पार्टी ने किया वॉकआउट</p></div>
i

शाहबाज शरीफ चुने गए पाकिस्तान के नए पीएम, इमरान की पार्टी ने किया वॉकआउट

null

advertisement

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने पांच शादियां की हैं और वर्तमान में उनकी दो पत्नियां नुसरत और तहमीना दुरानी हैं, जबकि उन्होंने तीन अन्य- आलिया हानी, नीलोफर खोसा और कुलसुम हे को तलाक दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है.

नुसरत से उनके दो बेटे और तीन बेटियां और आलिया से एक बेटी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहबाज शरीफ की पहली शादी पारिवारिक विद्रोह के बाद हुई थी.

ऐसी भी अफवाहें हैं कि शरीफ को अपने पिता की मंजूरी नहीं मिली जब उन्होंने 1973 में 23 साल की उम्र में नुसरत शाहबाज से शादी की.

अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के कुछ समय बाद, शरीफ 1993 में आलिया हनी नामक एक उभरती हुई मॉडल के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए. शहबाज 43 वर्ष के थे जब उन्होंने आलिया से शादी की.

लाहौर में हनी ब्रिज लोकप्रिय रूप से आलिया के नाम पर है और कहानियां लाजिमी हैं. यह तब बनाया गया था जब शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थे.

रिपोर्टों के अनुसार, घुड़सवार पुल का निर्माण इसलिए किया गया था ताकि वह आसानी से अपनी पत्नी के निवास तक जा सके, जबकि कई का कहना है कि इसे इसलिए बनाया गया था ताकि उनकी दूसरी पत्नी अपने कार्यालय से घर वापसी में लेट न हों.

उसी वर्ष 1993 में, शहबाज शरीफ ने तीसरी बार पाकिस्तान के महानिदेशक संघीय जांच एजेंसी तारिक खोसा की बहन नीलोफर खोसा से शादी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शरीफ की तीसरी शादी भी कामयाब साबित नहीं हुई.

रिपोटरें में कहा गया है कि लगातार दो असफल विवाहों के बाद, शहबाज शरीफ ने कुछ वर्षों तक इंतजार किया और फिर 2003 में सोशलाइट और उपन्यासकार तहमीना दुर्रानी से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। दुर्रानी एक पाकिस्तानी लेखक, कार्यकर्ता, सोशलाइट और कलाकार हैं, और शहबाज शरीफ की दूसरी स्वीकृत पत्नी हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने आठ साल के प्रेम प्रसंग के बाद गुपचुप तरीके से शादी कर ली. सरकारी अधिकारियों या शरीफ परिवार सहित किसी को भी उनकी शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

बाद में 2012 में, 60 साल की उम्र में, शहबाज ने कुलसुम से पांचवीं बार फिर से शादी की। उनकी पांचवी शादी भी सीक्रेट अफेयर थी। रिपोटरें के अनुसार, दोनों का पहले ही तलाक हो चुका है और कुलसूम ने पहले उन सभी दावों का खंडन किया है जो शहबाज शरीफ के साथ उनकी शादी का सुझाव देते थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT