ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान:शाहबाज शरीफ की कैबिनेट-20 सांसद पहली बार मंत्री बने,बिलावल को जगह नहीं

Pakistan: 31 ने संघीय मंत्री, 3 ने राज्य मंत्री और 3 ने PM Shehbaz Sharif के सलाहकार के रूप में शपथ ली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आखिरकार पाकिस्तान (Pakistan) में प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ की कैबिनेट (Shehbaz Sharif cabinet) ने मंगलवार, 19 अप्रैल को ऐवान-ए-सदर में आयोजित एक शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली है. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के बजाय सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी ने कैबिनेट के सदस्यों को शपथ दिलाई क्योंकि राष्ट्रपति ने अपने संवैधानिक कर्तव्य को निभाने से खुद को मुक्त कर लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में कुरान के पाठ के साथ हुई.

31 ने संघीय मंत्री, 3 ने राज्य मंत्री और 3 ने PM Shehbaz Sharif के सलाहकार के रूप में शपथ ली है.

पाकिस्तान में संघीय मंत्रियों की लिस्ट

PML-N

ख्वाजा मुहम्मद आसिफ

एहसान इकबाल चौधरी

राणा सना उल्लाह खान

सरदार अयाज सादिक

राणा तनवीर हुसैन

खुर्रम दस्तगीर खान

मरियम औरंगजेब

ख्वाजा साद रफीक

मियां जावेद लतीफ

मियां रियाज हुसैन पीरजादा

मुर्तजा जावेद अब्बासी

आजम नज़ीर तरारी

मिफ्ताह इस्माइल

PPP

सैयद खुर्शीद अहमद शाह

सैयद नवीद क़मर

शेरी रहमान अब्दुल कादिर पटेल

शाज़िया मैरिक

सैयद मुर्तजा महमूदी

साजिद हुसैन तुरीक

एहसान उर रहमान मजारी

आबिद हुसैन भायो

JUI-F

असद महमूद

अब्दुल वासय

मुफ्ती अब्दुल शकूर

मुहम्मद तलहा महमूद

MQM-P

सैयद अमीन-उल-हक

सैयद फैसल अली सुब्जवारी

BAP

मुहम्मद इसरार तरीन

JWP

नवाबज़ादा शाजैन बुगती

PML-Q

तारिक बशीर चीमा

राज्य मंत्री

PML-N

डॉ. आयशा गौस पाशा

अब्दुल रहमान खान कांजु

PPP

हिना रब्बानी खार

पीएम के सलाहकार

अमीर मुकाम

कमर जमां कैर

औन चौधरी

बिलावल भुट्टो और खाकान अब्बासी को कैबिनेट में नहीं मिली जगह

PPP के चेयरमै बिलावल भुट्टो जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को विदेश मंत्रालय और पेट्रोलियम मंत्रालय दिए जाने के कयासों के बावजूद दोनों को पीएम शहबाज शरीफ की कैबिनेट में जगह नहीं मिली है.

बिलावल भुट्टो हालांकि कैबिनेट सदस्यों के शपथ ग्रहण में शामिल हुए.

गौरतलब है कि पीएमएल-एन के एक नेता ने जियो न्यूज पर बोलते हुए कहा था कि बिलावल अगले विदेश मंत्री होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×