Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पवन खेड़ा की गिरफ्तारी: जयराम ने कहा तानाशाही, गहलोत ने बताया BJP की बौखलाहट

पवन खेड़ा की गिरफ्तारी: जयराम ने कहा तानाशाही, गहलोत ने बताया BJP की बौखलाहट

पीएम मोदी के पिता को लेकर पवन खेड़ा ने बयान दिया था.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>पवन खेड़ा, कांग्रेस नेता&nbsp;</p></div>
i

पवन खेड़ा, कांग्रेस नेता 

फोटो - The Quint 

advertisement

छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए विमान में बैठने जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस ने पवन खेड़ा के टेकऑफ से ठीक पहले विमान से उतार लिया था. इसके बाद असम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को अंतरिम राहत देने के लिए द्वारका कोर्ट को निर्देश दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने असम पुलिस और यूपी पुलिस को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की FIR को एक साथ करने की याचिका पर नोटिस जारी किया. SC ने कहा कि सुनवाई की अगली तारीख तक याचिकाकर्ता को द्वारका कोर्ट से अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने द्वारका कोर्ट को खेड़ा को अंतरिम राहत देने का निर्देश दिया.

क्विंट हिंदी से बातचीत में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अधिवेशन से बीजेपी घबरा गई है. अगर बयानों पर गिरफ्तारी होने लगे तो पूरी बीजेपी जेल में होगी. खुद पीएम मोदी ने सोनिया गांधी जी और नेहरू जी के बारे में क्या-क्या नहीं बोला. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के बारे उनके बयान को कौन नहीं जानता है. पवन खेड़ा जी को जमानत मिल गई है, ये न्याय की जीत है. जनता बीजेपी को समझ गई है कि वो सभी संस्थाओं ED, CBI और पुलिस का दुरुपयोग गर रही है. जिस-जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है, वहां के मुख्यमंत्री शीर्ष नेतृत्व को खुश करने में लगे हैं.
श्रीनिवास बीवी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष

"तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है"

वहीं, पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि 'पहले ईडी ने रायपुर में छापेमारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के विमान से उतारा गया है. तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है.' उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है. हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे.

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है? उन्होंने यह भी कहा कि क्या देश में कानून का कोई राज है या नहीं?

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि "मोदी सरकार का तानाशाही, द्वेषपूर्ण और लोकतंत्र विरोधी चेहरा देश के सामने है. दिनदहाड़े लोकतंत्र को बंधक बनाकर, कांग्रेस के अधिवेशन को रोकने की साजिश में भाजपा के पूरे तंत्र ने निर्लज्जता की सारी हदें पार कर दी हैं. मगर ऐसी कायराना हरकतों से हम डट कर लड़ेंगे."

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि "दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया. ऐसी कौन सी इमरजेंसी थी कि असम पुलिस ने दिल्ली आकर ये कृत्य किया? पहले रायपुर में ED के छापे एवं अब ऐसा कृत्य BJP की बौखलाहट दिखाता है यह निंदनीय है."

पवन खेड़ा पर क्या बोली दिल्ली पुलिस?

दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी हिरासत असम पुलिस को सौंप दी जाएगी. दिल्ली हवाई अड्डे पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि असम में कोई मामला दर्ज हुआ है और दिल्ली पुलिस खेड़ा को रनवे से अपने साथ ले गई. कांग्रेस ने पहले दावा किया था कि असम पुलिस ने खेड़ा को हिरासत में लिया है. इस बीच, इंडिगो के अधिकारियो ने कहा कि सभी यात्रियों को दूसरे विमान से रायपुर ले जाया जाएगा.

क्या है मामला?

बता दें, पवन खेड़ा अडानी मुद्दे को लेकर जेपीसी से संबधित मांग को लेकर जवाब दे रहे थे. उस दौरान उन्होंने कहा था जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी का गठन कर सकते थे तो नरेंद्र 'गौतम दास' सॉरी दामोदरदास मोदी को क्या प्रॉब्लम है? 'गौतम दास' है या नरेंद्र 'दामोदर दास' है? नाम भले ही दामोदरदास है लेकिन काम गौतम दास का करते हैं. इसी को लेकर पवन खेड़ा पर असम पुलिस ने FIR दर्ज की है कि पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के दिवंगत पिता का मजाक उड़ाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT