Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी के 'मन की बात' का 100 वां एपिसोड, आमिर खान और रवीना टंडन भी होंगे शामिल

PM मोदी के 'मन की बात' का 100 वां एपिसोड, आमिर खान और रवीना टंडन भी होंगे शामिल

PM Modi mann ki baat 100 episode: दूरदर्शन पर इस खास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी होगा

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM मोदी के 'मन की बात' का 100 वां एपिसोड, आमिर खान और रवीना टंडन भी होंगे शामिल</p></div>
i

PM मोदी के 'मन की बात' का 100 वां एपिसोड, आमिर खान और रवीना टंडन भी होंगे शामिल

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

3 अक्टूबर 2014 को ऑल इंडिया रेडियो पर शुरू हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "मन की बात" 30 अप्रैल को अपने 100वें एपिसोड के महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंचेगी. 100 एपिसोड पूरा करने के मौके पर प्रसार भारती 26 अप्नैल 2023 को मन की बात नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है. इस अवसर पर एक्ट्रेस रवीना टंडन, आमिर खान के साथ-साथ दीपा मलिक और निकहत जरीन जैसी हस्तियां, प्रसिद्ध पत्रकार, उद्यमियों और रेडियो जॉकी भी भाग लेंगे और राष्ट्रीय सम्मेलन की इस शाम का हिस्सा बनेंगे.

मंत्री भी होंगे हिस्सा

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सम्मानित अतिथि होंगे. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यमंत्री पंकज चौधरी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे. बता दें, मन की बात के अब तक के एपिसोड में पीएम मोदी ने जिन 700 व्यक्तियों का उल्लेख किया है, उनमें से भारत भर के 100 से अधिक नागरिक भी I&B मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

कॉन्क्लेव में कई तरह की गतिविधियां शामिल होंगी, जिनमें दो किताबों का विमोचन, चार विषयों पर सेशन और 'मन की बात @100' पर एक स्मारक डाक टिकट और 100 रुपये का सिक्के का भी जारी होगा.

कौन लोग होंगे हिस्सा?

वो लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे, जिनके राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान की पीएम ने अपने मन की बात के एपिसोड में सराहना की है. प्रतिभागियों में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोग शामिल हैं जैसे पारंपरिक कला, संस्कृति और शिल्प को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण और वो लोग जिन्होंने कोविड के समय में सराहनीय काम किया.

बीजेपी ने एक बयान में कहा "3 अक्टूबर, 2014 को अपनी स्थापना के बाद से, 'मन की बात' एक राष्ट्रीय परंपरा बन गई है, जिसमें प्रधानमंत्री हर महीने राष्ट्र को संबोधित करते हैं, और देश के लोगों से सीधा संवाद करते है. साथ ही लाखों लोगों को भारत की विकास यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं. इस काय्रकर्म ने नागरिकों के साथ एक संबंध स्थापित किया है. उन्होनें आगे कहा- इस कार्यक्रम के जरिये भारत के लोग हर महीने अपने प्रधान सेवक के पास पहुंचते हैं, अपनी उपलब्धियों, चिंताओं, खुशी और गर्व के क्षणों के साथ-साथ नए भारत के सुझावों को साझा करते हैं. "
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुस्तक विमोचन, सिक्का जारी और भी बहुत कुछ

उद्घाटन सत्र के दौरान उपराष्ट्रपति दो पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे. 'मन की बात @ 100' पर एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जाएगा जो कार्यक्रम की यात्रा पर प्रकाश डालती है और प्रधानमंत्री और नागरिकों के बीच सीधे संवाद में एक नए युग की शुरुआत कैसे हुई है, इस पर प्रकाश डालती है. इसके साथ दूसरी पुस्तक प्रसार भारती के पूर्व सीईओ श्री एस.एस. वेम्पति की पुस्तक 'कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन' होगी, इस किताब में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ पीएम मोदी की चल रही बातचीत के आकर्षक पहलुओं का दस्तावेजीकरण किया गया है. जिसमें सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरण, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य और फिटनेस पर प्रकाश डाला गया है.

साथ ही इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और 100 रुपये का सिक्का भी जारी होगा.

चार सत्र किये जाएंगे

उद्घाटन सत्र के बाद मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री की बातचीत के व्यापक विषयों पर प्रकाश डालते हुए नारी शक्ति, विरासत का उत्थान, जनसंवाद से आत्मनिर्भरता, आह्वान से जन आंदोलन जैसे विषयों पर चार सत्र होंगे. आपको बता दें किस सत्र में कौन-कौन होगा पैनलिस्ट.

नारी शक्ति

पैनलिस्ट - बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी, एथलीट दीपा मलिक, द बेटर इंडिया के सीईओ धीमंत पारेख, बॉक्सर निखत ज़रीन और पर्वतारोही पूर्णा मालावत

विरासत का उत्थान

पैनलिस्ट - ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार और एनविरोन्मेंटलिस्ट रिकी केज, एनविरोन्मेंटलिस्ट जगत कहबवाला, टीवी और रेडियो अनाउंसर सिद्धार्थ कन्नन, एनविरोन्मेंटलिस्ट रोचमलियाना और पत्रकार पालकी शर्मा

जनसंवाद से आत्मनिर्भरता

पैनलिस्ट- उद्यमी संजीव भीखचंदानी, आरजे रौनक, पद्म श्री टीवी मोहनदास पई, उद्यमी रवि कुमार नारा और डल लेक लोटस स्टेम प्रोड्यूसर कंपनी के प्रमुख मोहम्मद अब्बास भट

आह्वान से जन आंदोलन

पैनलिस्ट- जाने-माने अभिनेता आमिर खान, एंडोक्रोनोलॉजिस्ट डॉ. शशांक आर. जोशी, शिक्षाविद् दीपमाला पांडे, लेखक और छायाकार करिश्मा मेहता और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर

मन की बात के एपिसोड अंग्रेजी के अलावा 22 भारतीय भाषाओं और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किये जाते है. साथ ही 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को देश भर के 1000 रेडियो स्टेशनों पर प्रसारित किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT