advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है. दौरे के दूसरे दिन पहले वो पहले अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद वो भरुच पहुंचे.
भरूच में उन्होंने नर्मदा नदी पर बैराज की आधारशिला रखी. इसके अलावा अंत्योदय एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई, जो सूरत से बिहार के जया नगर तक चलेगी.
भरूच में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार, यूरिया, रेलवे सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. भ्रष्टाचारियों पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा,
पीएम ने किसानों के लिए यूरिया की उपलब्धता और उसके दुरूपयोग को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों को बताया. उन्होंने कहा,
पीएम ने अंत्योदय एक्सप्रेस को रेलवे का सराहनीय प्रयास बताया. इसके जरिए बिहार, यूपी के लोग छठ पूजा के समय आसानी से घर पहुंच सकेंगे.
पीएम मोदी ने वडनगर में जनसभा को संबोधित किया. नीचे पढ़िए उनके संबोधन की बातें.
पीएम मोदी ने वडनगर का GMERS मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करते हुए इसे देश को समर्पित किया. इस मौके पर उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.
इसके बाद पीएम मोदी ने GMERS मेडिकल कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
पीएम ने वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में पहुंचकर अपने कुलदेवातओं की पूजा-अर्चना की. मंदिर में उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजर रूपानी भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी वडनगर पहुंचने के हाटकेश्वर मंदिर से पहले स्कूल गए, जहां उन्होंने बीएम हाईस्कूल के गेट सामने सिर झुकाया और इसके बाद वहां की मिट्टी को माथे से लगाया. स्कूल में भी पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ.
प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)