ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने किया गुजरात में ‘ब्लू इकोनॉमी’ के विकास का वादा

गुजरात दौरे की शुरुआत पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन से की

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. दौरे की शुरुआत पीएम ने द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन से की. द्वारका में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जीएसटी में आए बदलाव से देश में 15 दिन पहले ही दिवाली का माहौल है. हमने पहले की कहा था कि एक बार जीएसटी लागू हो जाएगा, तो हम वक्त के साथ उसमें बदलाव करेंगे. 3 महीने के बाद हमने जीएसटी में बदलाव किया है. इससे लोगों में उत्साह का माहौल है.

पीएम मोदी रविवार सुबह अपने जन्मस्थल वडनगर जाएंगे, वहां वो इंद्रधनुष मिशन की शुरुआत करेंगे. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार वडनगर जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×