मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"गहलोत-वसुंधरा भाई-बहन,अनपढ़ चला रहे देश"-राजस्थान में BJP-CONG पर बरसे केजरीवाल

"गहलोत-वसुंधरा भाई-बहन,अनपढ़ चला रहे देश"-राजस्थान में BJP-CONG पर बरसे केजरीवाल

Arvind Kejriwal ने कहा कि मेरे पास प्लान है, पढ़ा लिखा हूं, IRS हूं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>"गहलोत-वसुंधरा भाई-बहन,अनपढ़ चला रहे देश"-राजस्थान में BJP-CONG पर बरसे केजरीवाल</p></div>
i

"गहलोत-वसुंधरा भाई-बहन,अनपढ़ चला रहे देश"-राजस्थान में BJP-CONG पर बरसे केजरीवाल

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनाव प्रचार में उतर चुकी है. 18 जून को श्रीगंगानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) को जमकर घेरा और बीजेपी (BJP) पर भी निशाना साधा.

"5 साल काम किया होता तो होर्डिंग्स की जरूरत नहीं पड़ती"

केजरीवाल ने कहा कि इस रैली मैदान के चारों तरफ सीएम अशोक गहलोत ने अपने होर्डिंग्स लगवा रखे हैं, अगर 5 साल काम कर लेते तो ये हरकत नहीं करनी पड़ती. इतनी बड़ी जनसभा यहां नहीं हुई. कुछ लोग यहां आ गए थे और कुर्सियां फेंक रहे थे. ये डरपोक की हरकत है. पांच साल काम नहीं किया. इसलिए गहलोत साहब को हमारी रैली खराब करने की जरूरत पड़ रही है.

केजरीवाल ने कहा कि गहलोत साहब आजकल हर दिन एक नया झुनझुना दे रहे हैं. मैं एक छोटा आदमी हूं, भगवंत मान एक मास्टर के बेटे हैं. हमें राजनीति करना, दूसरों की रैलियां खराब करना नहीं आता है. हमें काम करना आता है, हमारा काम बोलता है.

"हम नए राजस्थान का सपना लेकर आए हैं"

केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारी पंजाब सरकार के एक साल के काम की चर्चा अभी से चारों तरफ होने लगी है. आज हम नए राजस्थान का सपना लेकर आए हैं. कांग्रेस ने यहां 50 साल और बीजेपी ने 18 साल राज किया. दोनों ने मिलकर चूसा. आठ करोड़ राजस्थान वालों के साथ मिलकर हम एक नया राजस्थान बनाएंगे. 

रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि...

"मैं आज कह रहा हूं कि हमें वोट दो, हम स्कूल बनाएंगे, बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर बनाएंगे. राजस्थान में आज रजिस्टर्ड बेरोजगार युवा 18,500 हैं. अशोक गहलोत क्या कर रहे हैं? मैंने दिल्ली में 12 लाख युवाओं को रोजगारा दिया है. भगवंत मान 3 लाख युवाओं को रोजगार देने जा रहे हैं."

केजरीवाल ने कहा कि "हम दिल्ली में सबको मुफ्त इलाज दे रहे हैं. गहलोत साहब ने बीमा शुरू किया, वो कब मिलेगा? जब अस्पताल में एडमिट होंगे तब. भगवान न करें बहुत गंभीर बीमारी के बाद ही एडमिट होना पड़ता है. ऐसी बीमारी में तो यह बीमा काम नहीं आएगा. दिल्ली में सब इलाज मुफ्त है. मुझे वोट दो राजस्थान के गांव-गांव में मोहल्ला क्लिनिक खुलवा दूंगा. दिल्ली में किया है, पंजाब में कर रहे हैं, अगला नंबर राजस्थान का है." 

"गहलोत-वसुंधरा भाई-बहन"

सीएम केजरीवाल ने गहलोत और वसुंधरा को भाई-बहन बताते हुए कहा कि अगर भाई बहन की राजनीति करानी हो तो इन्हें वोट दे देना. यहां आज पेपर लीक हो रहा है, पेपर बिक रहे हैं. दिल्ली में एक पेपर लीक नहीं हुआ. पंजाब में नहीं हुआ. यहां दिल्ली की देखा देखी इन्होंने 100 यूनिट बिजली मुफ्त की है, लेकिन बिजली आती नहीं है.

दिल्ली और पंजाब में बिजली आती है और अब इसलिए किया, क्योंकि चुनाव है. चुनाव खत्म होगा तो कह देंगे पैसा नहीं है और खत्म कर देंगे. आम आदमी पार्टी को वोट दो, बिजली 300 यूनिट मुफ्त मिलेगी. केजरीवाल ने आगे कहा कि...

"हम 140 करोड़ लोग मिलकर इस देश को नंबर वन बनाएंगे. मेरे पास प्लान है, पढ़ा लिखा हूं, आईआरएस हूं, इसीलिए ये मुझसे चिढ़ते हैं. मैं दस साल में इस देश को विकसित बना सकता हूं. हमने पंजाब और दिल्ली वालों का दिल जीता है. हमें वहां पचास साल कोई हरा नहीं सकता. हमें राजस्थान में जीताकर देखो, वसुंधरा को भी भूल जाओगे और गहलोत को भी."

उन्होंने कहा कि, अनपढ़ और फर्जी डिग्री वालों को वोट ना दें. आज केंद्र में अनपढ़ लोग सरकार चला रहे हैं और उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT