advertisement
पंजाब (Punjab) में जीत के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की नजर अब गुजरात पर है. गुजरात जो गढ़ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का यहां इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.
अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के साथ गुजरात पहुंचे, वहां साबरमती आश्रम जाने के बाद उन्होंने रोड शो में हिस्सा लिया जो तिरंगा यात्रा के नाम से निकाला गया.
रोड शो में अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की सत्ता में बीजेपी पिछले 25 साल से है लेकिन वो भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर पाई.
उन्होंने कहा, "25 साल बाद, वे (बीजेपी) अब घमंडी हो गए हैं. वे अब लोगों की नहीं सुनते हैं. आम आदमी पार्टी को एक मौका दें, जैसे पंजाब के लोगों ने दिया, दिल्ली के लोगों ने दिया. आम आदमी को एक मौका दें. अगर हम आपको पसंद नहीं आएं तो अगली बार हमें बदल दें. आम आदमी पार्टी को एक मौका दें, आप सभी पार्टियों को भूल जाएंगे."
रोड शो को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा, "दिल्ली और पंजाब में जीत गए हैं, अब हम गुजरात की तैयारी कर रहे हैं."
इससे एक दिन पहले दोनों नेताओं ने साबरमती आश्रम का दौरा किया. उन्हें 'हृदय कुंज' में चरखा चलाते देखा गया, जो महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी का आवासीय क्वार्टर हुआ करता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Apr 2022,07:03 PM IST