मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"जेपी नड्डा को अरेस्ट करे ED"- शराब नीति केस-चंदे को लेकर AAP के BJP पर क्या आरोप?

"जेपी नड्डा को अरेस्ट करे ED"- शराब नीति केस-चंदे को लेकर AAP के BJP पर क्या आरोप?

आतिशी ने कहा कि BJP कह रही है कि शराब घोटाले में हमने पैसा कमाया है, जबकि असल में तो सबसे ज्यादा पैसा बीजेपी ने कमाया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News Live: "शराब कारोबारियों के पैसे बीजेपी के खाते में गए"- AAP नेता आतिशी </p></div>
i

Breaking News Live: "शराब कारोबारियों के पैसे बीजेपी के खाते में गए"- AAP नेता आतिशी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Delhi (दिल्ली): आम आदमी पार्टी (AAP) ने 23 मार्च की सुबह 10 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें AAP नेता आतिशी ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ''बीजेपी कह रही है कि कथित शराब घोटाले में AAP के लोगों को पैसा मिला है, लेकिन इसका पैसा बीजेपी को मिला है. इसके साथ ही, आतिशी ने पीएम मोदी और ईडी की चैलेंज किया कि वे बीजेपी पर केस दर्ज करे और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार करे.

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी पर संकट के बादल गहरा गए हैं. 23 मार्च को आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि BJP कह रही है कि शराब घोटाले में हमने पैसा कमाया है, जबकि असल में तो सबसे ज्यादा पैसा बीजेपी ने कमाया है. आतिशी ने अरबिन्दो फर्म (Aurobindo Pharma) के डायरेक्टर चन्द्र रेड्डी को बेल दिए जाने पर सवाल उठाया.

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा,

''दो साल की जांच, सैकड़ों रेड और हजारों लोगों से पूछताछ के बाद ये साबित नहीं हो पाया है कि AAP के पास कथित शराब घोटाले का एक रुपया भी पहुंचा है. सुप्रीम कोर्ट ने भी पूछा कि मनी ट्रेल कहां है. बीजेपी और ईडी बार-बार कह रही कि पैसे की लेनेदेन हुई. पैसा कहां है''

"अरविंदो फार्मा ने BJP को 55 करोड़ का चुनावी चंदा दिया"

आतिशी ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा "शरत चंद्र का सिर्फ बयान है. कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी एक आदमी के बयान पर हुई. शरथ चंद्र की कंपनी है अरबिंदो फार्मा, एपीएल हेल्थ केयर और यूजिया फार्मा हैं . उन्हें शराब की कुछ दुकानें मिलीं. उनसे पूछताछ की गई."

आतिशी ने शरत चंद्र पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि शरत ने पूछताछ में बताया कि केजरीवाल से मुलाकात नहीं हुई. उन्हें ईडी(ED) ने गिरफ्तार कर लिया. कई महीने जेल में रहने के बाद रेड्डी ने बयान बदल दिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल से मुलाकात हुई. और तुरंत उन्हें जमानत मिल गई.''

उन्होंने कहा "शरद चंद्र रेड्डी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये बीजेपी को पैसा दिया. पहले साढ़े चार करोड़ का बॉन्ड दिए गए. फिर 55 करोड़ के बॉन्ड बीजेपी को दिए गए. पीएम और उनके राइट हैंड ईडी को चैलेंज कर रही हूं. हमें पता है कि सारा पैसा बीजेपी के अकाउंट में गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को गिरफ्तार किया जाए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT