ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने की CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी,क्या है आरोप?

Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ के बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy Case) से जुड़े मामले में गुरुवार, 21 मार्च को दो घंटे की पूछताछ के बाद ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार कर लिया है. लगातार 9 समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ गुरुवार शाम केजरीवाल के घर पहुंची थी. यहां उनके आवास पर सीएम से दो घंटे की पूछताछ हुई. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP नेता दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, "सीएम गिरफ्तार हो गए."

सुप्रीम कोर्ट पहुंची AAP

AAP नेता आतिशी ने कहा, "हमें खबर मिली है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है... हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे. वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे. हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है. हमारे वकील SC पहुंच रहे हैं. हम आज रात सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे.''

जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल के वकील सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार के घर के लिए रवाना हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल के वकील रजिस्ट्रार से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे.

हिरासत में लिए गए AAP कार्यकर्ता

गुरुवार शाम को जैसे ही ED की टीम केजरीवाल के घर पूछताछ के लिए पहुंची, AAP कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा गया. ED के खिलाफ AAP कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. मौके पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और डीसीपी (उत्तर) मनोज मीणा मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, "हम उस सड़क को साफ कर रहे हैं जिसे प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर दिया है. इससे यातायात जाम हो रहा है."

  • 01/03
    -
  • 02/03
    -
  • 03/03
    -

क्या बोली बीजेपी?

केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. भ्रष्टाचार का जश्न चल रहा है. अगर उनकी आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो उसे रद्द क्यों किया गया?"

इसके साथ ही पात्रा ने पूछा, "आपने (केजरीवाल) शराब खरीद की पूरी प्रक्रिया में गुटबाजी क्यों और कैसे शुरू की? उन्होंने अपने करीबियों को ठेके क्यों दिए? प्रारंभ में 5% कमीशन दिया जाता था जिसे बढ़ाकर 12% कर दिया गया और यहां तक ​​कि 7% अतिरिक्त कमीशन उन्हें काले धन के रूप में प्राप्त हुआ."

उन्होंने आगे कहा, "आतिशी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं. मुझे कहना चाहिए कि वह एक बुरा विचार है."

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है."

अरविंद केजरीवाल पर आरोप?

शराब नीति मामले में बीआरएस नेता के कविता की गिरफ्तारी के बाद 18 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने पहली बार आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले में साजिशकर्ता थे.

ईडी प्रवक्ता ने सोमवार को आरोप लगाया, “ईडी की जांच से पता चला है कि के कविता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में लाभ पाने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित AAP के शीर्ष नेताओं के साथ साजिश रची थी. इन एहसानों के बदले में वह AAP के नेताओं को 100 करोड़ रुपये देने में शामिल थी."

"दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार और साजिश के जरिए AAP के लिए थोक विक्रेताओं से रिश्वत के रूप में अवैध धन आया."

इससे पहले, एक पूरक अभियोजन शिकायत में ईडी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने खुद मुख्य आरोपियों में से एक समीर महेंद्रू से वीडियो कॉल पर बात की थी और उन्हें सह-आरोपी विजय नायर के साथ काम करना जारी रखने के लिए कहा था, जिसे वह "अपना आदमी" कहते थे.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×