advertisement
अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जनता को संबोधित कर रहे हैं. यह हैं उनके भाषण की अहम बातें-
अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद केजरीवाल आज 10 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ली. उनके साथ उनकी कैबिनेट के 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली. केजरीवाल ने इस बार कैबनेट में कोई बदलाव नहीं किया है. उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम शपथ ने शपथ ली.
बता दें कि दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 62 पर जीत दर्ज की है, वहीं बीजेपी के खाते में कुल 8 सीटें गईं. कांग्रेस पिछली बार की तरह इस बार भी खाता तक नहीं खोल पाई.
केजरीवाल ने इस बार बाहरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को तो न्योता नहीं दिया, लेकिन शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास तौर पर न्योता दिया गया है.
केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में एक खास मेहमान को भी बुलाया गया है, जिसे लोग बेबी केजरीवाल और मफलरमैन के नाम से जानने लगे हैं. केजरीवाल को शपथ लेते देखने के अलावा लोगों को इस बेबी केजरीवाल का भी इंतजार रहेगा.
दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों के शिक्षकों और प्रिंसिपल्स और अधिकारियों को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कहा गया है. शिक्षा निदेशालय (DoE) ने एक सर्कुलर में कहा है, 16 फरवरी को रामलीला मैदान के एंट्री गेट पर सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है.
सशस्त्र बल, अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस के शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी शपथ-ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है.
एक पार्टी नेता ने बताया, "रामलीला मैदान में करीब 40 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं. लोग शपथ ग्रहण को अच्छे से देख सकें, इसके लिए कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर 12 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी."
शपथ ग्रहण समारोह में कुछ आम लोगों को मंच के नजदीक बैठने की व्यवस्था की गई है. इनमें डॉक्टर, ऑटो चालक, 'फरिश्ते योजना' के तहत सड़क दुर्घटना में लोगों की मदद करने वाले आम लोग, बस कंडक्टर, सफाई कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
सुरक्षा के मद्देनजर राम लीला मैदान में पांच हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी. साथ ही 150 कैमरों के माध्यम से राम लीला मैदान के अंदर-बाहर निगरानी की जाएगी.
शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे शुरू होगा. संबंधित इलाके में सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक को नियंत्रित भी किया जाएगा. शुक्रवार को इस संबंध में पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की थी.
शपथ से पहले आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली में कोई बच्चा 12वीं कक्षा में अगर 60 प्रतिशत अंक भी लाता है, तो उसको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए कि उसको कहीं दाखिला मिलेगा या नहीं. अभी तक की सूचना के हिसाब से PM शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ रहे हैं.
केजरीवाल ने शपथग्रहण के लिए पीएम मोदी को भी दिया है न्योता दिया है, लेकिन पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं
शपथ से पहले केजरीवाल ने शेयर किया वीडियो
अरविंद केजरीवाल ने शपथ से पहले ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर दिल्लीवालों को अपने शपथ ग्रहण में आने का न्योता दिया है.
द क्विंट आपके लिए लेकर आया है शपथ ग्रहण समारोह से कुछ खास तस्वीरें
अरविंद केजरीवाल शपथ ग्रहण समारोह के लिए निकल चुके हैं. वे जल्द ही रामलीला मैदान पहुंचेंगे. यहां वे तीसरी बार शपथ लेंगे.
अरविंद केजरीवाल शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं. उनके साथ मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, इरान हुसैन, गोपाल राय भी मौजूद हैं.
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों से मुलाकात की.
अरविंद केजरीवाल ने बतौर दिल्ली के मुख्यमंत्री तीसरी बार शपथ ले ली है. उन्होंने गोपनीयता की भी शपथ ली. बता दें अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली से चुनाव जीता है.
पटपड़गंज से चुनाव जीतने वाले मनीष सिसोदिया ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. बता दें पिछली सरकार में सिसोदिया उपमुख्यमंत्री भी थे.
शकूर बस्ती से चुनाव जीतने वाले सत्येंद्र जैन ने भी मंत्री पद की शपथ ली. पिछली सरकार में बिजली और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके काम की तारीफ हुई थी.
नजफगढ़ से चुनाव जीतने वाले कैलाश गहलोत ने भी मंत्री पद की शपथ ली. पिछली सरकार में वह परिवहन मंत्री थे. आम आदमी पार्टी में उन्हें अहम जाट नेता के तौर पर देखा जाता है.
बल्लीमारान से चुनाव जीतने वाले इमरान हुसैन भी मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं. पिछली सरकार में वे खाद्य और आपूर्ति मंत्री थे. उन्हें पार्टी का मुस्लिम चेहरा माना जाता है. उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से पढ़ाई की है. उनका परिवार कपड़ों के व्यापार से जुड़ा रहा है.
सीमापुरी से विधायक चुनकर जीते राजेंद्र पाल गौतम मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं. पिछली सरकार में वे सामाजिक कल्याण मंत्री थे. उन्हें आम आदमी पार्टी का दलित चेहरा माना जाता है.
केजरीवाल ने कहा, ‘जितनी अनमोल चीजें हैं, भगवान ने सारी फ्री बनाई हैं. श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता की जो सेवा की थी, वो मुफ्त सेवा थी.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 Feb 2020,06:27 AM IST