रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.
शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे शुरू होगा. संबंधित इलाके में सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक को नियंत्रित भी किया जाएगा. शुक्रवार को इस संबंध में पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की थी.
अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के करीब दो से तीन हजार सुरक्षाबलों को इंतजाम में लगाया गया है. वहीं सर्विलांस के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. एक न्यूज आर्गेनाइजेशन से भी एक कैमरा और एक रिपोर्टर को ही इवेंट कवर करने की अनुमति दी जा रही है.
रामलीला मैदान को जाने वाली रोड पर सीसीटीवी के जरिए सर्विलांस किया जा रहा है. वहीं मैदान में आने-जाने वाली जगहों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं.
कार पार्किंग की व्यवस्था सिविक सेंटर और उसके पीछे की जा रही है. वहीं बसों को माता सुंदरी रोड, पॉवर हाउस रोड. वेलोड्रॉम रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग और दूसरी जगह लगाया जाएगा.
राजघाट चौक और दिल्ली गेट चौक से गुरूनानक चौक जाने वाली रोड पर आज कोई भी कमर्शियल व्हीकल को चलने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
बता दे अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने चुनाव में 62 जीती हैं.
पढ़ें ये भी: ‘8% ग्रोथ के लिए सरकार को तुरंत बड़े सुधार करने होंगे’-मोंटेक सिंह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)