advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. AAP ने 20 दिसंबर को अपने चुनावी अभियान का आगाज एक नए नारे का साथ शुरू किया है. ये नारा है- अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल. इसी तर्ज पर कैंपेन के लिए गाना भी बनाया गया है.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विशाल डडलानी की आवाज में ‘लगे रहे केजरीवाल’ आज लॉन्च किया गया. इस गीत को डडलानी ने ही कंपोज भी किया है.
अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल
चला रे चला फिर अरविंद देखो
दिल्ली के हक लड़कर लेने को
रोका तो देखो लाख दुनिया ने
बंदा तैयार नहीं रुकने को
चला रे चला फिर अरविंद देखो
मन बना लिया तो बना लिया
जो कहा वो किया
बिजली पानी और स्कूल और मुहल्ला क्लिनिक
पब्लिक के नाम किया...
है बेटा दिल्ली का एक वो
आम से भी आम आजमी जो..
इस कैंपेन सॉन्ग के जरिए आम आदमी पार्टी ने अपने किए हुए कामों को गिनाने की कोशिश की है. ऐसे इस गाने को देखें तो संजय दत्त की फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई की तरह ही है. बस फर्क इतना है कि लगे रहो मुन्ना भाई की जगह यहां लगे रहो केजरीवाल कहा गया है.
बता दें कि इस बार AAP अपनी चुनावी रणनीति बनाने में प्रशांत किशोर की पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC की मदद ले रही है. बता दें कि इससे पहले 24 दिसंबर को ‘AAP का रिपोर्ट कार्ड’ जारी किया गया था. जिसमें AAP सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया था.
बता दें कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी के लिए ‘रवाली जगन, कवाली जगन’ कैंपेन सॉन्ग बनाया था, जो यूट्यूब पर 2 करोड़ 56 लाख व्यूज के साथ विश्व का अब तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कैंपेन सॉन्ग है।
प्रशांत किशोर ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के लिए “फिर से एक बार हो, बिहार में बहार हो, नीतीशे कुमार” कैंपेन सॉन्ग दिया था, जो लोगों जुबान पर चढ़ गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined