मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जींद उपचुनाव: अभय चौटाला ने दुष्यंत और दिग्विजय से तोड़े रिश्ते

जींद उपचुनाव: अभय चौटाला ने दुष्यंत और दिग्विजय से तोड़े रिश्ते

अभय चौटाला ने परिवार में मनमुटाव के लिए नैना चौटाला को जिम्मेदार ठहराया है

क्‍व‍िंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
चौटाला परिवार एक साथ, बीच में बैठे हैं अजय(बाएं) और अभय चौटाला
i
चौटाला परिवार एक साथ, बीच में बैठे हैं अजय(बाएं) और अभय चौटाला
(फोटो: Twitter/Facebook/Social Media)

advertisement

जींद उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी बनाने वाले दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला और दिग्विजय चौटाला से अपने रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया है. अभय ने सीधा हमला बोलते हुए कहा, ‘‘जो अपने परिवार का साथ नहीं दे सकते हैं, मैं उनसे अपना संबंध खत्म करता हूं.''

अभय ने परिवार में मनमुटाव के लिए नैना चौटाला को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दुष्यंत और दिग्विजय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर उनके पिता ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ साजिश की है.

हाल ही में हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. जिसके बाद चौटाला परिवार में दरार पड़ गई और अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत और दिग्विजय ने अपनी पार्टी (जननायक जनता पार्टी) बनाने का फैसला कर लिया. वहीं अभय चौटाला ने इनेलो की कमान संभाल ली.

मुगल बादशाह औरंगजेब से की तुलना

दुष्यंत और दिग्विजय की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से करते हुए अभय ने कहा, ‘‘अगर कोई मेरे माता-पिता के खिलाफ बोलेगा तो मैं चुप नहीं रहूंगा. उन्हें मुंहतोड़ जवाब दूंगा.' उन्होंने कहा कि जब 17 जनवरी को ओमप्रकाश चौटाला का इस शर्त पर पैरोल दी गई थी कि वो किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. लेकिन बाद में 19 जनवरी को लगातार तीन बार आदेश बदले गए. शिकायत 21 जनवरी को हुई और आदेश 19 जनवरी को जारी हो गए थे जिससे साफ जाहिर है कि ये एक साजिश है.

मामले को अदालत लेकर जाएंगे अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि वो इस मामले को लेकर अदालत भी जाएंगे और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इसकी जांच कराने की मांग करेंगे. दुष्यंत और दिग्विजय की मां और डब्वाली से विधायक नैना चौटाला परिवार में मनमुटाव का जिक्र करते हुए रो पड़ीं.

उन्होंने आरोप लगाया कि दुष्यंत और जननायक जनता पार्टी को मिल रहे जनता के प्रेम से सभी विपक्षी दल दुखी हैं. इसलिए वो तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं. नैना ने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला जींद की जनता को मूर्ख समझते हैं. वहीं जनता बीजेपी को भी परख चुकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहलवान बबीता फौगाट ने दिग्विजय के पक्ष में मांगा वोट

उपचुनाव में दुष्यंत और दिग्विजय के पक्ष में प्रचार कर रहीं पहलवान बबीता फौगाट ने कहा कि युवाओं में बेरोजगारी वर्तमान की सबसे बड़ी समस्या है और इससे निजात के लिए उपचुनाव में दिग्विजय को वोट देकर उन्हें जीत दिलाएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने खिलाड़ियों की अनदेखी की है. उनके लिए कोई नीति नहीं बनाई. कांग्रेस सरकार ने भी खिलाड़ियों पर कोई खास ध्यान नहीं दिया था.

फौगाट ने कहा, ‘‘जननायक जनता पार्टी ने मुझे आश्वासन दिया है कि सत्ता में आने पर वो खिलाड़ियों और खेलों के लिए उपयुक्त नीतियां बनाएगी.''

'BJP ने जींद में नहीं किया विकास'

अपने लिए प्रचार करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने पिछले साढ़े चार साल में जींद के विकास पर महज 45 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जो ऊंट के मुंह में जीरा की तरह है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में सड़कों के निर्माण और मरम्मत का काम नहीं हुआ है. वहीं कांग्रेस सांसद और नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस नकारा सरकार ने प्रदेश को सालों पीछे धकेल दिया है.

हुड्डा कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सदस्य और हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि देश की राजनीति में ऐसा पहला चुनाव है जिसमें विधायक फिर से दूसरी सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT