advertisement
पूर्व नेवी चीफ एल रामदास ने INS विराट पर राजीव गांधी के छुट्टी मनाने के पीएम मोदी के दावे को झूठा बताया है. मोदी ने बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कहा था कि राजीव गांधी ने नेवी के INS विराट वॉरशिप का इस्तेमाल छुट्टी मनाने के लिए किया था. अब एडमिरल रामदास का कहना है कि जिस समय की बात पीएम कर रहे हैं, उस समय राजीव गांधी INS विराट पर मौजूद जरूर थे लेकिन वजह कुछ और थी.
पीएम मोदी ने दावा किया था कि राजीव गांधी अपने ससुराल के लोगों को INS विराट पर ले गए थे. लेकिन एडमिरल रामदास ने कहा कि उस वक्त जहाज पर कोई विदेशी मौजूद नहीं था. एडमिरल रामदास समेत नेवी के 4 पूर्व अधिकारियों ने इस बारे में एक प्रेस रिलीज भी जारी की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान से कांग्रेस पर हमला करते-करते पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पहुंच गए. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के नामदार परिवार ने INS विराट का अपनी टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया था.’’
पीएम ने कहा...
पीएम मोदी के आरोपों का कांग्रेस ने जवाब दिया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,
राजीव गांधी के बेटे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सीधा तो कुछ नहीं कहा, लेकिन बीजेपी सरकार पर बरसते दिखे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास अपनी सरकार के प्रदर्शन पर बोलने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वो पुरानी बातों को नई तरह से पेश कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मोदी सरकार को गुडबाय कहने का वक्त आ गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 May 2019,06:29 PM IST