मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार फिर चढ़ा, सेंसेक्स,निफ्टी मजबूत 

दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार फिर चढ़ा, सेंसेक्स,निफ्टी मजबूत 

सरकार पर हमलावर विपक्ष 

क्‍व‍िंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
बाजार फिर पटरी पर, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में सुधार 
i
बाजार फिर पटरी पर, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में सुधार 
फोटो : द क्विंट 

advertisement

शेयर बाजार में लगातार दो कारोबारी सेशन में गिरावट के बाद मंगलवार को बढ़त दर्ज की गई. बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स में 207 अंक की बढ़त दर्ज की गई और यह 37,852 पर बंद हुआ जबकि हेल्थकेयर, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में बढ़ोतरी की वजह से निफ्टी भी बढ़ कर 11,400 पर पहुंच गया. बाजार को मैक्रोइकोनॉमिक डेटा और ग्लोबल मार्केट में सुधार का सहारा मिला.

जुलाई महीने में थोक महंगाई दर में कमी दर्ज होने से भी घरेलू बाजार का सेंटिमेंट सुधरा हुआ था. जून में महंगाई दर 5.77 फीसदी थी जबकि जुलाई में यह घट कर 5.09 पर आ गई. जुलाई में खुदरा महंगाई दर भी नौ महीने के न्यूनतम स्तर 4.17 फीसदी पर आ गई.

रुपया 70 के पार

डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 70 को पार कर गया है. इस पर चल रही बैचेनी को देखते हुए सरकार डैमेज कंट्रोल में उतर आई है. वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रुपये की गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है.

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि , 'फिलहाल, चिंता करने की कोई बात नहीं है. यह गिरावट विदेशी कारणों से हो रही है. इसलिए आगे जाकर इसमें सुधार होने की उम्मीद है.'

गर्ग का बयान तब आया है, जब रुपया डॉलर के मुकाबले पहली बार 70.085 रुपये पहुंच गया है. इस साल रुपया अब तक 10 परसेंट गिर चुका है.

सरकार पर हमलावर विपक्ष

रुपये में जारी गिरावट को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. लगातार दूसरे दिन हुई रिकॉर्ड गिरावट के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया. कांग्रेस ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘आखिरकार मोदी सरकार ने वह कर दिखाया जो 70 सालोंं में कभी नहीं हुआ था.’

आम आदमी पार्टी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. AAP ने ट्वीट किया, 'जनता झेल रही है मार, रुपया पहुंचा 70 के पार, अब तो जागो मोदी सरकार!'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डॉलर के मुकाबले पहली बार रुपया 70 के पार

रुपये में गिरावट का दौर लगातार जारी है. डॉलर के मुकाबले रुपया अब 70 के स्तर को भी पार कर गया है. ताजा कमजोरी उस ट्रेंड का हिस्सा है जिसमें डॉलर के मुकाबले उभरती हुई अर्थव्यवस्था के करेंसी फिसल रहे हैं. सबसे ज्यादा कमजोरी टर्की की करेंसी लीरा में हुई है जो इस साल 40 परसेंट से ज्यादा कमजोर हो चुका है. रुपया इस साल करीब 9 परसेंट कमजोर हो चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Aug 2018,02:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT