advertisement
लगातार मोदी सरकार पर हमला बोलने वाले कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने अब कुछ ऐसा कहा है, जिससे खुद उनकी पार्टी खुश नहीं होगी. कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बाद अब अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को गलत ठहराना ठीक नहीं है. सिर्फ इतना ही नहीं सिंघवी ने मोदी सरकार की एक योजना की भी तारीफ की है. सिंघवी ने उज्ज्वला योजना को काफी अच्छा बताया है.
सिंघवी ने ट्विटर पर जयराम रमेश के बयान का जिक्र करते हुए लिखा,
इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. बयान बड़ा इसलिए था, क्योंकि उन्होंने इसमें पीएम मोदी का समर्थन किया. 'पूरी तरह नकारात्मक गाथा' नहीं है और उनके काम के महत्व को स्वीकार नहीं करना और हर समय उन्हें खलनायक की तरह पेश करके कुछ हासिल नहीं होने वाला है.
जयराम रमेश यहीं नहीं रुके उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत का राज भी बता दिया. उन्होंने कहा,
जयराम रमेश एक बुक लॉन्च पर पहुंचे थे, इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना करने को गलत ठहराया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि अगर हम हर वक्त पीएम मोदी को एक खलनायक की तरह पेश कर रहे हैं तो आप उनका मुकाबला नहीं कर सकते हैं. जयराम रमेश ने अपनी बात को साबित करने के लिए मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, साल 2019 के दौरान हमने मोदी सरकार की कुछ योजनाओं का मजाक बनाया था. लेकिन इलेक्शन स्टडी में यही सामने आया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने करोड़ों महिलाओं को साथ जोड़ा. इस योजना से वो फायदा हुआ जो 2014 में नहीं हुआ था.
यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस के नेताओं ने मोदी सरकार की योजना या फैसले की तारीफ की हो. इससे पहले जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले पर भी कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के खिलाफ जाकर बयान दिया था. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस फैसले के बाद ट्वीट कर कहा था,
वहीं कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा था कि, 'हमें खुशी है कि सरकार आर्टिकल 370 को खत्म कर रही है. कश्मीरी पंडितों को काफी दर्द झेलना पड़ा है. पहले कश्मीर के लोगों के साथ अन्याय हो रहा था. अब कश्मीर में दूसरे राज्यों के लोग जमीन भी खरीद सकते हैं'
इसके अलावा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने भी आर्टिकल 370 को हटाए जाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा था कि इस आर्टिकल का कोई भी मतलब नहीं है, इसे हटा दिया जाना चाहिए. वहीं कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा, जनार्दन द्विवेदी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पार्टी लाइन से अलग जाकर मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Aug 2019,12:42 PM IST