मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस में मोदी के फैन? जयराम रमेश के बाद सिंघवी ने की तारीफ

कांग्रेस में मोदी के फैन? जयराम रमेश के बाद सिंघवी ने की तारीफ

सिंघवी ने मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना की भी तारीफ की

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
सिंघवी ने मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना की भी तारीफ की
i
सिंघवी ने मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना की भी तारीफ की
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

लगातार मोदी सरकार पर हमला बोलने वाले कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने अब कुछ ऐसा कहा है, जिससे खुद उनकी पार्टी खुश नहीं होगी. कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बाद अब अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को गलत ठहराना ठीक नहीं है. सिर्फ इतना ही नहीं सिंघवी ने मोदी सरकार की एक योजना की भी तारीफ की है. सिंघवी ने उज्ज्वला योजना को काफी अच्छा बताया है.

सिंघवी ने ट्विटर पर जयराम रमेश के बयान का जिक्र करते हुए लिखा,

‘मैंने हमेशा कहा है कि मोदी को एक खलनायक की तरह पेश करना गलत है. ये सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि वो देश के पीएम हैं, बल्कि ऐसा करके विपक्ष एक तरह से उनकी मदद करता है. काम हमेशा अच्छे, बुरे या सामान्य होते हैं. काम को व्यक्तिगत तौर पर नहीं बल्कि मुद्दों के आधार पर आंकना चाहिए. इसी तरह उज्ज्वला योजना उनके कुछ अच्छे कामों में से एक है.’
अभिषेक मनु सिंघवी, कांग्रेस नेता

जयराम रमेश बोले- हर वक्त मोदी की आलोचना ठीक नहीं

इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. बयान बड़ा इसलिए था, क्योंकि उन्होंने इसमें पीएम मोदी का समर्थन किया. 'पूरी तरह नकारात्मक गाथा' नहीं है और उनके काम के महत्व को स्वीकार नहीं करना और हर समय उन्हें खलनायक की तरह पेश करके कुछ हासिल नहीं होने वाला है.

जयराम रमेश यहीं नहीं रुके उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत का राज भी बता दिया. उन्होंने कहा,

‘यह वक्त है कि हम मोदी के काम और 2014 से 2019 के बीच उन्होंने जो किया उसके महत्व को समझें, जिसके कारण वह सत्ता में लौटे. इसी के कारण 30 प्रतिशत मतदाताओं ने उनकी सत्ता में वापसी करवाई. वो ऐसी भाषा में बात करते हैं जो उन्हें लोगों से जोड़ती है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जयराम रमेश एक बुक लॉन्च पर पहुंचे थे, इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना करने को गलत ठहराया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि अगर हम हर वक्त पीएम मोदी को एक खलनायक की तरह पेश कर रहे हैं तो आप उनका मुकाबला नहीं कर सकते हैं. जयराम रमेश ने अपनी बात को साबित करने के लिए मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, साल 2019 के दौरान हमने मोदी सरकार की कुछ योजनाओं का मजाक बनाया था. लेकिन इलेक्शन स्टडी में यही सामने आया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने करोड़ों महिलाओं को साथ जोड़ा. इस योजना से वो फायदा हुआ जो 2014 में नहीं हुआ था.

आर्टिकल 370 पर भी कांग्रेस नेताओं ने किया था समर्थन

यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस के नेताओं ने मोदी सरकार की योजना या फैसले की तारीफ की हो. इससे पहले जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले पर भी कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के खिलाफ जाकर बयान दिया था. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस फैसले के बाद ट्वीट कर कहा था,

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूं. संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते. लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूं.

वहीं कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा था कि, 'हमें खुशी है कि सरकार आर्टिकल 370 को खत्म कर रही है. कश्मीरी पंडितों को काफी दर्द झेलना पड़ा है. पहले कश्मीर के लोगों के साथ अन्याय हो रहा था. अब कश्मीर में दूसरे राज्यों के लोग जमीन भी खरीद सकते हैं'

इसके अलावा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने भी आर्टिकल 370 को हटाए जाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा था कि इस आर्टिकल का कोई भी मतलब नहीं है, इसे हटा दिया जाना चाहिए. वहीं कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा, जनार्दन द्विवेदी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पार्टी लाइन से अलग जाकर मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Aug 2019,12:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT