मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आगरा कस्टडी में मौत- यूपी पुलिस पर कानूनी कार्रवाई करेगी राजस्थान सरकार

आगरा कस्टडी में मौत- यूपी पुलिस पर कानूनी कार्रवाई करेगी राजस्थान सरकार

पीड़ित परिवार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मुलाकात, यूपी पुलिस से बताया खतरा

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करते हुए</p></div>
i

पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करते हुए

फोटो- क्विंट हिंदी 

advertisement

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra Custodial Death) में वाल्मीकि समाज के शख्स की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में राजस्थान की गहलोत सरकार कानून कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. मृतक अरुण वाल्मीकि के भरतपुर में रहने वाले रिश्तेदारों ने शुक्रवार 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार ने मुख्य सचेतक (व्हिप) और भरतपुर के प्रभारी मंत्री महेश जोशी के आवास पर मीडिया से यूपी पुलिस की प्रताड़ना की पूरी कहानी बताई.

परिवार ने लगाए पुलिस पर आरोप

मीडिया से बातचीत करते हुए पीड़ित ललित वाल्मीकि ने बताया कि, अरुण वाल्मीकि के खिलाफ लगे चोरी के आरोपों की जांच करते हुए यूपी से करीब 20 पुलिस वालों की टीम भरतपुर पहुंची और ललित सहित चार-पांच लोगों को साथ ले गई. 4 दिनों तक अवैध कस्टडी में रखा गया.

ललित ने बताया कि, अरुण वाल्मीकि की पत्नी भी भरतपुर से संबंध रखती हैं. ललित वाल्मीकि ने बताया कि परिवार के सदस्यों को उत्तर प्रदेश पुलिस अरुण की गिरफ्तारी का दबाव बनाने के लिए साथ लेकर गई थी. अरुण की मौत के बाद मचे बवाल के बाद में उन्हें जैसे-तैसे छोड़ दिया गया, लेकिन ललित वाल्मीकि को अभी यूपी पुलिस से अपने और परिवार की सुरक्षा की चिंता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थान सरकार ने दिलाया मदद का भरोसा 

प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार पीड़ितों को हरसंभव सुरक्षा मुहैया उपलब्ध कराएगी और हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित परिवार अपने स्तर पर कोई कानूनी कार्रवाई करेगा तो भी राजस्थान सरकार और प्रदेश की जनता पीड़ित परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि हर कानूनी पहलुओं का अध्ययन हो रहा है कि राजस्थान सरकार किस तरह से कानूनी दायरे में यूपी पुलिस पर कार्रवाई कर सकती है.

जोशी ने कहा कि यूपी पुलिस ने देश का संघीय ढांचा बिगाड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि नामजद आरोपी को पकड़ने के बात कहकर यूपी पुलिस ने भरतपुर पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन यूपी पुलिस ने मासूम लोगों के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया है. अब यह मामला राजस्थान और यूपी का नहीं रहकर पूरे देश का हो गया है ,पूरे देश के वाल्मीकि समाज में इस घटना को लेकर रोष है.

गहलोत से मिला पीड़ित परिवार

इससे पहले शुक्रवार 22 अक्टूबर की सुबह चिकित्सा राज्यमंत्री और भरतपुर से विधायक सुभाष गर्ग के साथ पीड़ित परिवार अशोक गहलोत से मिला था और घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने व संरक्षण देने की बात कही थी. गौरतलब है कि अरुण वाल्मीकि की पुलिस हिरासत में मौत के बाद ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आगरा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी.

इस मामले पर एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने कहा कि, सभी वैधानिक कार्यवाही की जा चुकी हैं. मुकदमा पहले ही कायम किया जा चुका था. निष्पक्ष जांच के लिए इसे आगरा जनपद से बाहर ट्रांसफर कर दिया गया है, इसकी जांच अलीगढ़ रेंज में किसी जनपद में की जाएगी, इसका आदेश जारी हो गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT