मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AIADMK ने बीजेपी से तोड़ा गठबंधन, NDA से निकलने का प्रस्ताव पारित- क्या वजह बताई?

AIADMK ने बीजेपी से तोड़ा गठबंधन, NDA से निकलने का प्रस्ताव पारित- क्या वजह बताई?

AIADMK Ends Alliance BJP: AIADMK के सांसदों, विधायकों और जिला प्रमुखों की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>AIADMK ने बीजेपी से तोड़ा गठबंधन</p></div>
i

AIADMK ने बीजेपी से तोड़ा गठबंधन

(फोटो- Altered By Quint Hindi)

advertisement

दक्षिण भारत में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है. तमिलनाडु की अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने 2024 के आम चुनावों से ठीक पहले बीजेपी और उसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से नाता तोड़ लिया है. सांसदों, विधायकों और जिला प्रमुखों की बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित होने के बाद AIADMK के उप महासचिव केपी मुनुसामी, ने औपचारिक रूप से अलग होने की घोषणा की.

केपी मुनुसामी ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा,

"बैठक में AIADMK ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया. AIADMK आज से BJP और NDA गठबंधन से सारे रिश्ते तोड़ रही है. बीजेपी का राज्य नेतृत्व पिछले एक साल से लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव EPS और हमारे कार्यकर्ताओं के बारे में अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है."

पार्टी ने एक ट्वीट में भी इसकी जानकारी दी और लिखा, "यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 2 करोड़ वॉलंटियर की राय और इच्छाओं का सम्मान करते हुए, AIADMK आज से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से हट जाएगी."

'2024 का चुनाव AIADMK अपने सहयोगियों के साथ लड़ेगी'

केपी मुनुसामी ने यह भी कहा, "AIADMK 2024 का चुनाव अपने सहयोगियों के साथ लड़ेगी."

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए AIADMK कीं प्रवक्ता शशिरेखा ने कहा, "...सदस्यों की राय के आधार पर हम यह प्रस्ताव लाए. यह (हमारे लिए) सबसे खुशी का क्षण है. हम आगामी चुनावों (अपने दम पर) का सामना करने के लिए बहुत खुश हैं, चाहे वह संसदीय हो या विधानसभा."

दोनों पार्टियों में क्यों बढ़ी तकरार?

दोनों पार्टियों के बीच का गठबंधन पिछले कुछ महीनों से अस्थिर लग रहा था. वजह थी कि तमिलनाडु बीजेपी इकाई के प्रमुख, अन्नामलाई अक्सर AIADMK के खिलाफ टिप्पणियां कर रहे थे और बीजेपी हाईकमान इसके बावजूद उदासीन दिखाई दे रही थी.

दो सफ्ताह पहले, अन्नामलाई ने द्रविड़ियन दिग्गज सीएन अन्नादुरई के बारे में टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था. अन्नामलाई ने अन्नादुरई के उस 1956 के एक भाषण का संदर्भ दिया जिसमें हिंदू आस्था की आलोचना की गई थी और यह कहना चाहा कि स्वतंत्रता सेनानी मुथुरामलिंगा थेवर ने अन्नादुरई की निंदा की थी.

बता दें कि अन्नादुरई AIADMK के संस्थापक एमजी रामचंद्रन के गुरु थे.

अन्नामलाई की टिप्पणी के जवाब में, AIADMK के प्रवक्ता डी जयकुमार ने पिछले सोमवार को कहा था कि बीजेपी अब उनकी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT