advertisement
दक्षिण भारत में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है. तमिलनाडु की अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने 2024 के आम चुनावों से ठीक पहले बीजेपी और उसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से नाता तोड़ लिया है. सांसदों, विधायकों और जिला प्रमुखों की बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित होने के बाद AIADMK के उप महासचिव केपी मुनुसामी, ने औपचारिक रूप से अलग होने की घोषणा की.
केपी मुनुसामी ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा,
पार्टी ने एक ट्वीट में भी इसकी जानकारी दी और लिखा, "यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 2 करोड़ वॉलंटियर की राय और इच्छाओं का सम्मान करते हुए, AIADMK आज से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से हट जाएगी."
केपी मुनुसामी ने यह भी कहा, "AIADMK 2024 का चुनाव अपने सहयोगियों के साथ लड़ेगी."
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए AIADMK कीं प्रवक्ता शशिरेखा ने कहा, "...सदस्यों की राय के आधार पर हम यह प्रस्ताव लाए. यह (हमारे लिए) सबसे खुशी का क्षण है. हम आगामी चुनावों (अपने दम पर) का सामना करने के लिए बहुत खुश हैं, चाहे वह संसदीय हो या विधानसभा."
दोनों पार्टियों के बीच का गठबंधन पिछले कुछ महीनों से अस्थिर लग रहा था. वजह थी कि तमिलनाडु बीजेपी इकाई के प्रमुख, अन्नामलाई अक्सर AIADMK के खिलाफ टिप्पणियां कर रहे थे और बीजेपी हाईकमान इसके बावजूद उदासीन दिखाई दे रही थी.
बता दें कि अन्नादुरई AIADMK के संस्थापक एमजी रामचंद्रन के गुरु थे.
अन्नामलाई की टिप्पणी के जवाब में, AIADMK के प्रवक्ता डी जयकुमार ने पिछले सोमवार को कहा था कि बीजेपी अब उनकी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined