advertisement
एक तरफ जहां देशभर में हिंसा से बचने के लिए चैन और अमन की बात हो रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ नेता ऐसे भी हैं, जो जहर उगलना बंद नहीं कर रहे हैं. वारिस पठान के बाद अब एक और एआईएमआईएम नेता ने विवादित भाषण दिया है. ओवैसी की पार्टी के विधायक मोहम्मद इस्माइल ने मालेगांव में धमकी भरे अंदाज में कहा कि हम अगर अमन रखना जानते हैं तो ये भी जानते हैं कि ये कैसे जाएगा. हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं.
विधायक इस्माइल ने मंच से भाषण देते हुए पुलिस पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि गोलियां चलीं, लोगों को गोलियां लगीं लेकिन एक भी एफआईआर रजिस्टर नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन शहर के लोगों को बेवकूफ समझता है. उन्होंने आगे कहा,
विधायक ने 2009 के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि हारने के बाद लोगों के कारखानों में आग लगाई गई. हारने के बाद लोगों के कारखानों में घुसकर ब्लेड चलाई गई, लोगों को मारा पीटा गया. 2019 में हारने के बाद अब क्या कुछ हो रहा है आपके सामने.
इससे पहले एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने भी विवादित बयान दिया था. जिस पर उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. वारिस पठान ने कहा था,
“हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है. मगर इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा. आजादी लेने पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती उसे छीनकर लेना पड़ेगा. हमें बोला मां-बहनों को आगे भेज दिया. अरे भाई अभी तो सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं और तुम्हारे पसीने छूट गए, समझ लो हमलोग साथ में आ गए तो क्या होगा. 15 करोड़ हैं मगर एक सौ पर भारी हैं याद रख लेना ये बात”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined