मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019OP राजभर को अखिलेश से क्यों 'तलाक' की आरजू? रिश्तों में कड़वाहट की इनसाइड स्टोरी

OP राजभर को अखिलेश से क्यों 'तलाक' की आरजू? रिश्तों में कड़वाहट की इनसाइड स्टोरी

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा जब लखनऊ आए तो अखिलेश यादव के बगल में जयंत दिखे लेकिन ओपी राजभर गायब थे

पीयूष राय
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>अखिलेश और Omprakash Rajbhar</p></div>
i

अखिलेश और Omprakash Rajbhar

क्विंट हिंदी

advertisement

समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के बीच खाई धीरे-धीरे गहराती जा रही है. दोनों पार्टियों के मुखिया के बीच तल्ख बयानबाजी से राजनीतिक गलियारों में इनके अलग होने की चर्चाएं अब जोर पकड़ रही हैं. इन चर्चाओं को और बल तब मिल गया जब SBSP के ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने अपने ताजा बयान में कहा कि वह SP की तरफ से तलाक का इंतजार कर रहे हैं.

ओपी-अखिलेश के बीच दूरियों की वजह

हालांकि, इससे एक बात तो साफ हो गई कि SP की लगातार हार की वजह से उनकी सहयोगी पार्टियों से नहीं बन पा रही है. 2017 में SP कांग्रेस के साथ विधानसभा चुनाव लड़ी थी और हार के बाद कांग्रेस अलग हो गई. वहीं 2019 में SP अप्रत्याशित तरीके से BSP के साथ गठबंधन में आई लेकिन यह साथ सिर्फ चुनाव तक ही रहा और अब हाल ही में 2022 में SP ने SBSP के साथ हाथ मिलाया था लेकिन यह गठजोड़ भी चुनावी हार के बाद कमजोर पड़ गया और अब धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है.

अगर सूत्रों की मानें तो संबंधों में दरार पड़ने का एक कारण SP का उपचुनाव में प्रदर्शन भी है. SP के गढ़ रामपुर और आजमगढ़ में हुए उपचुनावों में पार्टी को शिकस्त मिली. SP के मुखिया अखिलेश यादव इन दोनों जगह ही प्रचार करने नहीं पहुंचे.

हार के बाद नसीहत देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर करारा निशाना साधते हुए कहा था कि एसी कमरों से बैठकर पार्टी नहीं चलती है, जमीन पर उतरना पड़ता है. पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दोनों पार्टियों के बीच दरार के संकेत एक बार फिर तब मिल गए जब राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा लखनऊ में थे और SP सहयोगी दल की बैठक बुलाई गई. बैठक में SP के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी मौजूद थे लेकिन ओमप्रकाश राजभर को निमंत्रण नहीं मिला था.

इन सब घटनाक्रम के बीच अटकलों का दौर जारी है और अभी यह अनुमान लगाना मुश्किल होगा कि अखिलेश यादव अपने सहयोगी राजभर को मना कर अपने खेमे में रख पाते हैं या फिर राजभर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT