advertisement
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि अरबों के निवेश का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार काऊ मिल्क प्लांट का बजट तक नहीं दे पा रही है। कहा कि सरकार अपना लगाया प्लांट ही नहीं चला पा रही है, तो दूसरों को क्या कहें?
गुरुवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जारी एक बयान में कहा कि कौन ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के दावों को सच मानेगा। सरकार अपना लगाया प्लांट ही नहीं चला पा रही है तो दूसरों को क्या कहें? अपने प्लांट को बजट न देने के कारण डेयरी संचालक और पशुपालकों का लाखों का भुगतान अटका है।
बोले कि बीजेपी सरकार अपने झूठ के ताने बाने से लोगों को भ्रमित करने की चाहे जितनी कोशिशें कर ले, अब जनता के बीच उसकी कलई खुल चुकी है।
सपा मुखिया ने कहा कि छह साल से बीजेपी सरकार में छुपाई गई भ्रष्टाचार की परतें एक-एक कर खुलने लगी हैं। जनता भाजपा से त्रस्त है। भाजपा सोचती है कि हर समस्या का समाधान विज्ञापन होडिर्ंग और बोर्ड लगाने से हो जाता है पर ऐसा नहीं है। सच्चाई कभी छुपती नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को वास्तव में विकास से कुछ लेना देना नहीं है। वह विकास के नाम पर विनाश के बीज बोने में ही दिलचस्पी रखती है। जनता जान गई है कि इनके रहते उसकी दशा सुधरने वाली नहीं है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined