advertisement
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बाद योगी सरकार के एक्शन और पीएम मोदी के कपड़ों वाले बयान का भी जिक्र किया. अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार हिंदू-मुस्लिम एकता से डर गई है.
लगातार योगी सरकार पर हमलावर अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा कि योगी सरकार गरीब लोगों की संपत्ति जब्त करना चाहती है और बदला लेने की धमकी दे रही है. अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा,
इससे पहले अखिलेश यादव ने एनपीआर पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि सरकार जो एनआरसी से नहीं कर पाई, अब एनपीआर से करने जा रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि जातीय जनगणना कराने में सरकार को दिक्कत क्यों है? एनपीआर में कई ऐसे बिंदु लाए गए हैं, जिनके कागज मिलेंगे ही नहीं. ये जो काम एनआरसी से नहीं कर पाए, वो एनपीआर से कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि प्रदर्शनों के दौरान लोगों की जान जाने का कारण मुख्यमंत्री की भाषा है. मुख्यमंत्री के 'ठोको' बोलने का यह परिणाम है. कई वीडियो आए हैं, जिसमें पुलिस ने नुकसान किया है. बीजेपी सरकार अपने मुद्दे पर विफल है, तभी ऐसा कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Dec 2019,08:29 PM IST