advertisement
पश्चिम बंगाल की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने साफ किया है कि उन्होंने अपने नाम से कांग्रेस शब्द को नहीं हटाया है. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि इस तरह की सभी खबरें गलत हैं. शनिवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि तृणमूल कांग्रेस के नाम से 'कांग्रेस' शब्द को हटा दिया गया है. जिसके बाद अब पार्टी ने इस पर सफाई दी है.
मीडिया में अचानक खबरें चलने लगी थीं कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस अब सिर्फ तृणमूल रह गई है. पार्टी ने कांग्रेस शब्द से किनारा कर लिया है. इन रिपोर्ट्स में पार्टी के एक लोगो का जिक्र किया गया था, जिसमें सिर्फ तृणमूल लिखा था. दावा किया जा रहा था कि ये लोगो पार्टी ने जारी किया है. हालांकि अब पार्टी की तरफ से सफाई आने के बाद इस तरह की सभी अटकलों पर विराम लग चुका है.
ममता बनर्जी ने 1998 में सीपीआई (एम) से समझौते पर बात न बनने के बाद अलग होकर अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस बनाई थी. पार्टी के नाम और उसके चुनाव चिन्ह जिसमें फूल और घास बने हैं उसे 1 जनवरी 1998 को चुनाव आयोग से मान्यता मिली. जिसके बाद पार्टी ने अपने नाम की घोषणा की.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं. ममता ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी उनके गढ़ में एक भी सीट नहीं जीतने वाली है. लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Mar 2019,10:00 AM IST