मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमरिंदर सिंह ने कहा-सिद्धू CM बने तो भयानक होगा, हरीश रावत सेकुलरिज्म पर न बोलें

अमरिंदर सिंह ने कहा-सिद्धू CM बने तो भयानक होगा, हरीश रावत सेकुलरिज्म पर न बोलें

Punjab के पूर्व मुख्यमंत्री और Amarinder Singh ने कांग्रेस के खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:


पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह.
i
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह.
(फोटो: IPAC)

advertisement

40 साल से अधिक समय तक कांग्रेस में रहने के बाद नई राजनितिक पार्टी बनाने को तैयार पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री और अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कांग्रेस के खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) सेकुलरिज्म पर बोलने वाले कोई नहीं होते हैं. नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर निशाना साधते हुए कैप्टन ने कहा कि सिद्धू पंजाब का नेतृत्व करने का सपना देखते हैं. अगर ऐसा कभी होता है तो कितना भयानक होगा.

सेकुलरिज्म के बारे में बात करना बंद कीजिये हरीश रावत जी- अमरिंदर सिंह

19 अक्टूबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की, कि वो अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं और वो बीजेपी और अकाली दल से अलग हुए गुटों के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं. हरीश रावत ने इसे “चौंकाने वाला” बताते हुए टिप्पणी की थी कि लगता है अमरिंदर सिंह ने अपने अंदर मौजूद सेकुलर अमरिंदर को मार दिया है.

पंजाब कांग्रेस प्रभारी की इसी बात पर पलटवार करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने उनकी तरफ से ट्वीट किया कि

“सेकुलरिज्म के बारे में बात करना बंद कीजिये हरीश रावत जी. यह मत भूलिए कि कांग्रेस ने 14 साल बीजेपी में रहने वाले नवजोत सिद्धू को पार्टी में लिया. अगर नाना पटोले और रेवनाथ रेड्डी आरएसएस से नहीं आये तो कहां से आये. परगट सिंह अकाली दल में 4 सालों तक थे.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमरिंदर सिंह हरीश रावत को महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ कांग्रेस के गठबंधन को याद दिलाना भी नहीं भूले.

“आपको आशंका है कि मैं पंजाब में कांग्रेस के हितों को नुकसान पहुंचाऊंगा. तथ्य है मुझ पर भरोसा न करके और सिद्धू जैसे अस्थिर व्यक्ति के हाथों में पंजाब कांग्रेस देकर पार्टी ने अपने ही हितों को नुकसान पहुंचाया है.”
अमरिंदर सिंह

सिद्धू पंजाब का नेतृत्व करेंगे तो कितना भयानक होगा- अमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ताजा हमले में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को भी नहीं बख्शा.

“नवजोत सिंह सिद्धू आप कैसे फ्रॉड और चीट हैं. आप मेरी 15 साल पुरानी फसल विविधीकरण के पहल को कृषि कानूनों से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके खिलाफ मैं अभी भी लड़ रहा हूं और जिसके साथ मैंने अपना राजनीतिक भविष्य जोड़ा है”

उन्होंने आगे कहा है कि “यह स्पष्ट है नवजोत सिद्धू आप पंजाब और उसके किसानों के हितों के बारे में अनजान हैं. आप स्पष्ट रूप से विविधीकरण और कृषि कानूनों के बीच के अंतर को नहीं जानते हैं. और फिर भी आप पंजाब का नेतृत्व करने का सपना देखते हैं. अगर ऐसा कभी होता है तो कितना भयानक होगा '.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT